बिथान के युवक की चोरी के आरोप में जमकर धुनाई, पुलिस के हवाले

समस्तीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के चक्का गांव में शनिवार की देर रात चोरी के आरोप में ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:23 PM (IST)
बिथान के युवक की चोरी के आरोप में जमकर धुनाई, पुलिस के हवाले
बिथान के युवक की चोरी के आरोप में जमकर धुनाई, पुलिस के हवाले

समस्तीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के चक्का गांव में शनिवार की देर रात चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। उस युवक की पहचान बिथान क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गांव निवासी रंजीत यादव के पुत्र 27 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है। रविवार को स्थानीय पुलिस ने जख्मी हालत में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार देर रात चक्का गांव निवासी विश्वनाथ राय के घर में उक्त युवक चोरी छिपे प्रवेश कर गया। गृहस्वामी की नींद खुली। उसने शोर मचाना शुरु कर दिया। काफी संख्या में लोग जुट गए। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने युवक को मुक्त कराया और इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार को सदर अस्पताल में युवक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। एसआई सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला चोरी का प्रतीत हो रहा है। चकमेहसी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग सकते में कल्याणपुर। चकमेहसी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों चोरों द्वारा घर में घुसकर ताला तोड़कर चोरी करने की घटना लगातार हो रही है। नकदी, जेवरात, कीमती कपड़ा आदि चुराई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित वार्ड 11 नवाबगंज निवासी पारसनाथ ठाकुर की पत्नी विनीता देवी, साधु शरण सिंह एवं रमई टोल वार्ड 10 के भोला राय के पुत्र प्रमोद राय एवं के घर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर शनिवार की रात्रि चोरी की। 15 दिन पूर्व भी इसी थाना क्षेत्र के राम नारायण खा के पुत्र जगरनाथ खा, सच्चिदानंद खा, नंद किशोर ठाकुर आदि के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की थी। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस चोरी की सूचना पर जांच करने के लिए तो पहुंचती है लेकिन अब तक एक भी चोरी के मामले में ठोस कार्रवाई नही की गई है। इससे चोरों का मनोबल बढा हुआ है। लोगों की रात की नींद छिन गई है। चोरी के डर से लोग रतजगा करने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी