अंबर गूंज रही है मां तेरी झंकारों से

समस्तीपुर। जिले भर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। आरती के पश्चात प्रसाद वित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 12:37 AM (IST)
अंबर गूंज रही है मां तेरी झंकारों से
अंबर गूंज रही है मां तेरी झंकारों से

समस्तीपुर। जिले भर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। सोमवार की सुबह से ही पूजा को लेकर विद्यार्थी और बच्चों में अधिक उत्साह देखा गया। वे सुबह से ही सामग्री जुटाने व सजावट के कार्य में जुटे रहे। दोपहर बाद पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की चहल पहल बढ़ गई। शहर के काशीपुर सरस्वती पूजा समिति, फाइव स्टार क्लब पूजा समिति, दूधुपुरा के यूथ क्लब की ओर से पूजा पंडाल में माता की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गई।

शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

वसंती पंचमी को लेकर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की चहल पहल बढ़ गई। काफी संख्या में लोगों ने शिवलिग पर जलाभिषेक किया। इसके उपरांत माता सरस्वती की आराधना की। मोहनपुर, संस : बसंत पंचमी को लेकर क्षेत्रवासी गंगा में स्नान करने के उपरांत शिवालयों में जलाभिषेक करते नजर आए। गंगा नदी के सरारी, पत्थर घाट, बाबा बालनाथ मठ रसलपुर, मंगलनाथ रसलपुर, मोक्षधाम मोहनपु, दशहरा, जलालपुर, बेरी, जौनापुर, मटिऔर आदि शिव मंदिरों भोलेनाथ का विधिवत पूजन कर अबीर चढ़ाए। इस अवसर पर बेरी बिशनपुर शिवाला पर वृहत मेले का आयोजन हुआ। मोरवा,संस: ऐतिहासिक बाबा खुदनेश्वरधाम बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। सुबह से ही गंगा तट से आने वाले कांवरियों द्वारा हर हर महादेव एवं बाबा खुदनेश्वर की जय तथा बोल बम के जयकारों से संपूर्ण खुदनेश्वर धाम गूंजने लगा। मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्र देव शर्मा, मनोज कुमार झा, विजय कुमार लाल,सुशील कुमार वर्मा, महेश झा, रमेश झा, जगदीश झा, प्रसन्न कुमार झा, चंदन भारती, चंदन कुमार, अमित कुमार झा, विभूति नाथ झा, गंगा प्रसाद मिश्र आदि पूरी सक्रियता से शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे। शाहपुर पटोरी, संस: प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी का त्योहार मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। युवाओं और छात्रों में काफी उत्साह दिखा। कई स्थानों पर पंडाल लगाकर आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई थी। वसंत पंचमी पर लोगों ने भगवान शिव की भी पूजा अर्चना भी की। मोहनपुर, संस: प्रखंड क्षेत्र में विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना विधि-विधान की गई। शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं ने माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। इसके अलावे युवाओं के द्वारा जगह जगह पंडाल लगाकर माता की पूजा अर्चना की। चहुओर सरस्वती माता की जय, वीणा पुस्तक रंजीत हस्ते, भगवती भारती देवी नमस्ते का जयघोष गुंजायमान रहा। वारिसनगर,संस: प्रखंड के श्री आदर्श वीणा पुस्तकालय, हाई स्कूल कुसैया सहित मथुरापुर, नागरबस्ती, सतमलपुर, किशनपुर, बरियारपुर में धूम धाम से पूजा अर्चना की गई। कोरोना महामारी को लेकर बंद स्कूलों में भी रौनक दिखी। दलसिंहसराय : व्यवहार न्यायालय रोड स्थित लोटस वैली स्कूल में बसंतोत्सव व सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। सक्सेस मिशन स्कूल , यूनिक एडिटोरियल्स, गुरुआश्रम साइंस कोचिग संस्थान, आर एल महतो बीएड कालेज, गौतम बुद्धा और दलसिंहसराय आईटीआई कालेज व मेन बाजार काली स्थान स्थित पाठशाला शिक्षण संस्थान, मां मरियम पब्लिक स्कूल में पूजा अर्चना की गई। हसनपुर, संस: प्रखंड क्षेत्र में बसंती का त्योहार मंगलवार को धुमधाम से मनाया गया। स्थानीय सरस्वती पूजा समिति आतापुर नकुनी में माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। मौके पर अरुण प्रसाद सिंह, शंभशेखर सिंह, अनंजय कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, रामकुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। शिवाजीनगर,संस: स्थानीय ज्ञानोदय शिशु मंदिर में छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। ताजपुर,संस: दिल्ली पब्लिक स्कूल माधोपुर दिघरुआ, मोडेस्टी स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल आदि स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की गई। उजियारपुर, संस : प्रखंड के बेलारी, सातनपुर, रायपुर, भगवानपुर कमला, मालती, लोहागीर, चांदचौर मध्य, चैता, करिहारा सहित विभिन्न गांवों में श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर चांदचौर मध्य में चैता उत्तरी पंचायत के सर्वोदय चौक पर भी भव्य प्रतिमा लगाई गई। मौके पर प्रणव कुमार उर्फ गोपाल, टिकू कुमार, संतोष कुमार, राजेश पोद्दार, अवधेश चौरसिया, दिनेश दास, प्रवीण ठाकुर, मैंक कुमार, कुवरजीत महते, संतोष सिंह, शिवम आदि शामिल रहे।

-----------------------------------------------

फाग का हुआ आगाज

मोहनपुर, संस: बसंत पंचमी के अवसर पर फाग का अगाज किया गया। जौनापुर काली मंदिर में ढोलक, झाल, मंजीरे लेकर वसंतोत्सव मनाते हुए एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाये गए। होली के पारंपरित गीत 'होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा ..की ध्वनि गुंजायमान रही। पंडित प्रमोद दूबे ने बताया कि वसंत पंचमी के दिन फाग का आगाज करने की पुरानी परंपरा है। वसंत पंचमी के दिन से फाग की शुरुआत होने के बाद पूरे डेढ़ महीने तक किसी- न - किसी रूप मनाते हुए फाल्गुन पूर्णिमा को भव्यता के साथ मनाकर समाप्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी