भूमि विवाद को लेकर मारपीट में युवक की मौत, एक जख्मी

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव में मंगलवार की शाम दो गुटों के बीच भूमि विवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 12:10 AM (IST)
भूमि विवाद को लेकर मारपीट में युवक की मौत, एक जख्मी
भूमि विवाद को लेकर मारपीट में युवक की मौत, एक जख्मी

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव में मंगलवार की शाम दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में वार्ड 02 निवासी जागेश्वर राय के 29 वर्षीय पुत्र रंजय कुमार की मौत हो गई। वहीं जागेश्वर राय समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है। जागेश्वर राय और उसके चचेरे भाई के बीच भूमि विवाद को लेकर पूर्व से आपसी मतभेद था। दोनों भाइयों का घर भी आसपास ही है। मंगलवार की शाम अलाव जलाने क्रम में पूर्व से चली आ रही भूमि को लेकर दोनों के हिसक झड़प हो गई। इसमें जागेश्वर राय और रंजय कुमार (पिता-पुत्र) दोनों गंभीर रूप घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत में रंजय कुमार को पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने क्रम में रंजय की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। हालाकि, दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है। बुधवार को सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के बाद मृतक के स्वजनो को शव सौंप दिया गया है। इधर, मृतक के भाई मंजय कुमार ने थाना में एक आवेदन देकर हत्या की प्राथमिक दर्ज कराई है। इसमें चाचा लक्ष्मेश्वर राय समेत गांव के ही पांच व्यक्ति को नामजद किया है। थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-------------------------------------

संशोधित : छेड़खानी का विरोध पर, महिला की पिटाई, जख्मी

सरायरंजन के हलई ओपी क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने छेड़खानी का विरोध करने पर एक महिला को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वजनों ने बताया कि मंगलवार को पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने घर में घुसकर उसकी पुत्रवधु के साथ छेड़खानी का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर उसकी पिटाई कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को पटोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी