कार्यपालक अभियंता ने लिया तटबंध का जायजा

समस्तीपुर। करेह नदी के जलस्तर में मात्र 39 सेंटीमीटर कमी हुई है। कई जगहों पर रिसाव एवं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:13 AM (IST)
कार्यपालक अभियंता ने लिया तटबंध का जायजा
कार्यपालक अभियंता ने लिया तटबंध का जायजा

समस्तीपुर। करेह नदी के जलस्तर में मात्र 39 सेंटीमीटर कमी हुई है। कई जगहों पर रिसाव एवं कटाव जारी है। कार्यपालक अभियंता अशोक सिंह ने कटाव वाले स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तटबंध पर कार्य करा रहे कनीय अभियंता को निरोधक कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। सिरसिया-सिरनिया तटबंध के लालपुर स्लूस गेट एवं बोरज मुसहरी टोला के पास तटबंध में हो रहे कटाव का जायजा लेने के दौरान कहा कि करेह नदी के बाएं तटबंध पर अब भी पानी का दबाव बना हुआ है। तटबंध पर ़खतरा बरकरार है। पिक प्वाइंट पर बालू से भरी हुई बोरी को जाल में डालकर ट्रेकिग किया जा रहा है। जेई मुरलीधर सुधांशु ने बताया कि तीन दिन में करेह नदी के जलस्तर में 39 सेंटीमीटर की कमी हुई है। गुरुवार को दो बजे दिन तक करेंह नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 2 मीटर उपर बह रही है। निरीक्षण के दौरान मनोज कुमार अवर प्रमंडल पदाधिकारी, जेई संदीप कुमार, संवेदक सुनील कुमार सुमन, माया शंकर सिंह, जय प्रकाश सिंह, राम नारायण पासवान सहित उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी