बिहार में प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए होगा हरसंभव प्रयास : मंत्री

वारिसनगर के सारी स्थित एक विवाह भवन में बिहार स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप फिनाले का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन झा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 12:25 AM (IST)
बिहार में प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए होगा हरसंभव प्रयास : मंत्री
बिहार में प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए होगा हरसंभव प्रयास : मंत्री

समस्तीपुर । वारिसनगर के सारी स्थित एक विवाह भवन में बिहार स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप फिनाले का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन झा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार में प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। बिहार के कलाकार राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिला और प्रदेश का नाम रौशन करें। बिहार के कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिले, इसके लिए विभाग की तरफ से हर संभव सहायता भी की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा समस्तीपुर जैसे जगहों पर इस तरह का आयोजन होना गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में बिहार के हर जिले से आए प्रतिभागियों ने अपने अपने डांस प्रतिभा को दिखाया। इस दौरान एक से बढकर एक कलाकारों ने अपने कला का जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम को सफल करने में टीम मेंबर बिहार डांस एसोसिएशन के डायरेक्टर एडवर्ड चांद सिन्हा, अमन श्रीनंदा, अभी कपूर, बादल महतो, रोहित, साजन, और शहाबुद्दीन का मुख्य योगदान रहा। मुजफ्फरपुर से श्रेया राज गोल्ड मेडल और संस्कृति श्रीवास्तव ने सिल्वर मेडल जीता। रोसड़ा की शिवम साहनी ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं पटना से इशिका सिंह ने गोल्ड, बेतिया से श्रेयसी ने गोल्ड, बेगूसराय से सुरेश मंडल ने गोल्ड, बरौनी से पोद्दार ने सिल्वर मेडल हासिल किया। वही सुपरमॉम कैटिगरी में बेतिया के एम सीमा ने गोल्ड जीता। डिबेट कैटेगरी में पटना से केशव साहिल ने गोल्ड जीता। झारखंड जमशेदपुर से ग्रुप में एफएम यूनिटी ने गोल्ड जीता। यहां से चयन होने के बाद इन डांसरों को नेशनल डांस चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर मंत्री का स्वागत ठाकुर संग्राम सिंह, जिला महामंत्री प्रभात कुमार, राजीव चौधरी, जिला प्रवक्ता कौशल पांडे, जिला उपाध्यक्ष राकेश राज, डॉ सुनील कुमार, विजय शंकर ठाकुर वीरेंद्र यादव, सुशील कुमार गुप्ता, सुशील पासवान, कृष्ण कुमार, राहुल कुमार, अनिल कुमार साह, कृष्ण कुमार लखोटिया, डॉ. सुप्रियो मुखर्जी, प्रमोद ठाकुर, धीरज कुमार आदि ने किया।

chat bot
आपका साथी