समरसता दिवस के रूप में मनी बाबा साहब की पुण्यतिथि

समस्तीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा बाब साहेब भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि समाजिक समरसता दिवस के रुप में शुक्रवार को मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 11:28 PM (IST)
समरसता दिवस के रूप में मनी बाबा साहब की पुण्यतिथि
समरसता दिवस के रूप में मनी बाबा साहब की पुण्यतिथि

समस्तीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा बाब साहेब भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि समाजिक समरसता दिवस के रुप में शुक्रवार को मनाई गई। जिला कार्यालय से पदयात्रा निकाल कर अनुमंडल कार्यालय स्थित प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुपम कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहे। वह समाजिक समानता के पक्षधर थे। उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। मौके पर दीप प्रकाश, सींटू पांडेय, संदीप, अक्षय, सुजीत, केशव, केशव माधव, आसिफ इकबाल, विकास, रौशन, मनीष, शिवम, ऋचा, जुली, कुंदन, विवेक समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। भीमजनसेवा समिति सदस्यों ने शहर के आम्बेडकर नगर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर वार्ड पार्षद शकीला खातुन, पलटू राम, मनोहर कुमार राम, राजन राम, दीपक मल्लिक, मनमोहन कुमार, अजय मल्लिक, दशरथ कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। शहर के काशीपुर स्थित राजकीय आम्बेडकर छात्रावास में छात्रों ने पौधारोपण किया। जिला कल्याण पदाधिकारी दिनेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री खाद्यान्न् योजना के अंतर्गत छात्रों के बीच राशन वितरण किया। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अवधेश कुमार, नारेन्द्र यादव, रामसिंह पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, गौतम पासवान, संतोष पासवान, भोला पासवान, दिपनारायण पासवान आदि मौजूद रहे। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अनुमंडल कार्यालय स्थित बाब साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर जिलाध्यक्ष भुपनेश्वर राम, उपाध्यक्ष नथुनी पासवान, लालबाबू राम, लक्ष्मी दास, मनीष चंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी अशोक मंडल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी