आवासीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया तेज

कोरोना और लॉकडाउन के कारण भले स्कूल बंद हो लेकिन आवासीय विद्यालय ने 2021-22 सत्र में नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नवोदय विद्यालय सैनिक स्कूल और सिमुलतला में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:09 AM (IST)
आवासीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया तेज
आवासीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया तेज

समस्तीपुर । कोरोना और लॉकडाउन के कारण भले स्कूल बंद हो, लेकिन आवासीय विद्यालय ने 2021-22 सत्र में नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और सिमुलतला में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है। नवोदय विद्यालय ने नए सत्र में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है। कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे। वहीं सैनिक स्कूल के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर तक किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया जाएगा। ज्ञात हो कि तमाम आवासीय विद्यालय द्वारा छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाया जा रहा है। बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है। लिखित परीक्षा के आधार पर मिलेगा प्रवेश

नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन लिखित परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा। नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए सिलेबस भी समिति ने जारी कर दिया है। दो घंटे की परीक्षा में सौ अंक के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2021 की भी तिथि जारी कर दी गई है। इसका आयोजन 10 जनवरी को होगा। प्रवेश परीक्षा छठीं और नौवीं कक्षा के लिए होगी। ऑनलाइन फॉर्म 19 नवंबर तक भरा जाएगा। 17 दिसंबर को सिमुलतला प्रवेश परीक्षा

बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर चुका है। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को जाएगा। वहीं 31 जनवरी 2021 को मुख्य परीक्षा की तिथि संभावित है। प्रारंभिक परीक्षा में 150 अंकों की परीक्षा होगी। इसके बाद दो घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी