कर्मियों से दुव्यर्वहार को लेकर प्रमुख पति के खिलाफ कर्मियों ने दिया धरना

शाहपुर पटोरी। प्रखंड स्थित सिरदिलपुर सुपौल पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक पर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाकर प्रखंड व अंचल कर्मियों के द्वारा मंगलवार को कार्य का बहिष्कार किया गया तथा एक दिवसीय धरना प्रखंड कार्यालय परिसर में दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 06:37 AM (IST)
कर्मियों से दुव्यर्वहार को लेकर प्रमुख पति के खिलाफ कर्मियों ने दिया धरना
कर्मियों से दुव्यर्वहार को लेकर प्रमुख पति के खिलाफ कर्मियों ने दिया धरना

शाहपुर पटोरी। प्रखंड स्थित सिरदिलपुर सुपौल पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक पर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगाकर प्रखंड व अंचल कर्मियों के द्वारा मंगलवार को कार्य का बहिष्कार किया गया तथा एक दिवसीय धरना प्रखंड कार्यालय परिसर में दिया गया। धरना और प्रदर्शन में जिले के कई प्रखंडों के ग्रामीण आवास सहायक शामिल हुए। लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रखंड प्रमुख प्रियंका सुमन के पति प्रभाष चंद्र राय पर जब तक कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में हुए धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड के प्रधान सहायक अभिषेक कुमार सिंह एवं अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक विजय कुमार राय ने की। जिला आवास कर्मी संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण नंद सरस्वती के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी आवास कर्मियों ने अपनी सहभागिता दी। प्रदर्शन कर रहे आवास कर्मियों व अन्य प्रखंड व अंचल कर्मियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सिरदिलपुर सुपौल पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक पवन कुमार सिंह के ऊपर जानलेवा हमला को वे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। आरोप लगाया कि प्रमुख पति और उनके समर्थकों के द्वारा अवैध रूप से अयोग्य लाभुकों को पीएमएवाईजी का लाभ दिलाने के लिए पूर्व से ही दबाव बनाया जा रहा था जबकि आवास सहायक द्वारा विभागीय निर्देशानुसार कार्य करने की बात कही गई। इसी बात पर प्रखंड प्रमुख पति ने आपा खो दिया और सहयोगियों के साथ लात-घूसे से मारपीट की। यह भी कहा गया है कि पवन कुमार को वहां से किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा और बाद में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रखंड प्रमुख के पति प्रभाष चंद्र राय द्वारा प्रखंड प्रमुख की अनुपस्थिति में बैठक बुलाई जाती है। मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राय, जितेंद्र कुमार, अमरकांत भारती, जय मूरत राय, आसिफ, अनिल पंडित, दिनेश, पंकज एवं अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी