नई चुनाव तिथि घोषित किए बिना ही निर्वाचित छात्र संघ भंग

महिला महाविद्यालय में शनिवार को छात्र संघ की बैठक हुई। इसका शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसमें मुख्य रूप से आगामी 22 सितंबर से आयोजित होने वाले अनिश्चितकालीन अनशन की सफलता पर चर्चा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
नई चुनाव तिथि घोषित किए बिना ही निर्वाचित छात्र संघ भंग
नई चुनाव तिथि घोषित किए बिना ही निर्वाचित छात्र संघ भंग

समस्तीपुर । महिला महाविद्यालय में शनिवार को छात्र संघ की बैठक हुई। इसका शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसमें मुख्य रूप से आगामी 22 सितंबर से आयोजित होने वाले अनिश्चितकालीन अनशन की सफलता पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता महासचिव रूपा मिश्रा ने की। संचालन महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष जुली कुमारी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार ने छात्र संघ के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि आज जिस प्रकार से छात्र कल्याण अध्यक्ष ने राजनीतिक द्वेष के कारण लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित छात्र संघ को नई चुनाव की तिथि घोषित किए बिना भंग किया गया है। यह काफी निदनीय है। छात्र संघ उसकी जांच की मांग को लेकर 22 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेगी। बैठक को संयुक्त सचिव अमृत कुमार, उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार, कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार आदि ने संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी रवैया को लेकर 22 सितंबर से होने वाले आंदोलन को सफल बनाने आह्वान किया। मौके पर कोर कमेटी मेंबर सुचित्रा कुमारी, साक्षी झा, आरुषि कुमारी, आरती कुमारी, सपना कुमारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी