पेंशन का भुगतान नहीं किए जाने के कारण कॉलेज शिक्षक व कर्मचारी कष्ट में

समस्तीपुर। एक बार फिर से पेंशन के भुगतान में विलंब किए जाने के कारण कॉलेज शिक्षक व कर्म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:06 PM (IST)
पेंशन का भुगतान नहीं किए जाने के कारण कॉलेज शिक्षक व कर्मचारी कष्ट में
पेंशन का भुगतान नहीं किए जाने के कारण कॉलेज शिक्षक व कर्मचारी कष्ट में

समस्तीपुर। एक बार फिर से पेंशन के भुगतान में विलंब किए जाने के कारण कॉलेज शिक्षक व कर्मचारी कष्ट में हैं। उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति से शीघ्र पेंशन भुगतान किए जाने की मांग की है। पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों ने बताया कि जबकि कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को विगत मई माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया है, सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके पेंशन का भुगतान किए जाने की जरूरत नहीं समझी गई है। इधर हाल के महीनों में कई बार पेंशन भुगतान में विलंब किया गया है और हाल ही में तो उनको तीन महीने पेंशन के लिए प्रतीक्षा कराया गया। कई सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी तो काफी उम्रदराज हो चले हैं और विभिन्न बीमारियों के लिए उन्हें इलाज की भी आवश्यकता होती है। कई मृत्यु को प्राप्त हो चुके शिक्षकों और कर्मचारियों के आश्रितों को पारिवारिक पेंशन पर ही निर्भर करना पड़ता है। पेंशन का नियमित रूप से भुगतान नहीं किए जाने के कारण आश्रितों को काफी आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। विश्वविद्यालय द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के ग्रेच्युटी और अर्जित अवकाश का भी भुगतान करीब एक साल से नहीं किया गया है। पेंशन अदालत में उन्हें केवल इससे संबंधित पत्र दिए गए और कहा गया कि राशि प्राप्त होने पर भुगतान किया जाएगा जो आज तक संभव नहीं हो पाया है।सेवानिवृत्त कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. मदन मोहन झा, प्रो. निर्मल सिंह, डॉ. एस के श्रीवास्तव, डॉ. पीके बोस, डॉ. आरएन मंडल सहित अन्य कई शिक्षकों और कर्मचारियों ने पेंशन भुगतान किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर नियमित रूप से पेंशन भुगतान नहीं किया जाता है तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा।

chat bot
आपका साथी