डीएम-एसपी ने भी कई मतदान केंद्रों का लिया जायजा

समस्तीपुर। मतदान के दौरान रविवार को प्रशासनिक व्यवस्था पूर्णत चाक-चौबंद देखी गई ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:51 PM (IST)
डीएम-एसपी ने भी कई मतदान केंद्रों का लिया जायजा
डीएम-एसपी ने भी कई मतदान केंद्रों का लिया जायजा

समस्तीपुर। मतदान के दौरान रविवार को प्रशासनिक व्यवस्था पूर्णत: चाक-चौबंद देखी गई । जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों दल बल के साथ रोसड़ा प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मध्य विद्यालय रहुआ स्थित मतदान केंद्र संख्या 61 एवं 63 के अलावा आंगनवाड़ी केंद्र रहुआ तथा उच्च विद्यालय कलवारा स्थित केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान मतदान कर्मियों तथा दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को भी कई आवश्यक निर्देश देते देखे गए। इससे पूर्व पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मुरादपुर, एरौत,ठाहर, गायघाट ,बैजनाथपुर, मोतीपुर, सोनुपुर, ढ़रहा एवं ढ़ट्ठा समेत कई गांव में स्थित मतदान केंद्रों का जायजा लिया। दूसरी ओर अनुमंडलाधिकारी ब्रजेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। इस दौरान दर्जनों मतदान केंद्रों का उन्होंने जायजा भी लिया। इस बीच मतदान केंद्र के निकट हो हल्ला कर रहे दो युवकों को पदाधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। जिसमें से एक महुली तथा दूसरा मर्रा का रहने वाला बताया जाता है। इधर, प्रशिक्षु डीएसपी अनुराधा सिंह, इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद तथा अंचलाधिकारी अम्बपाली यादव के अलावा विभिन्न स्तर पर तैनात गश्ती दल जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी भी पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण शील रहे।

हसनपुर में डीएम और एसपी ने बूथों का लिया जायजा

हसनपुर, संस : शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर डीएम और एसपी ने प्रखंड के कई मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। राजीव गांधी सेवा केंद्र, मनरेगा भवन, अहिरवार, शंकरपुर बूथ नंबर 243, मध्य विद्यालय गजपति, हसनपुर बूथ नंबर 244,245,246 ,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरहा, बसंतपुर का बूथ नंबर 269, 270, 271,272, पुस्तकालय भवन हरिपुर बिशनपुर बूथ नंबर 273,274,275, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालदा पूर्वी एवं पश्चिमी भाग बूथ नंबर 276,277,278, राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह, बूथ नंबर 279, 280, उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजी, खपरैल भवन बाया भाग, दाया भाग, मध्य भाग बूथ नंबर 265,266,267 का जायजा लिया। डीएम और एसपी के भ्रमण के कारण आसामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा रहा।

chat bot
आपका साथी