डीएम ने बाइपास के निर्माण के लिए अधिकारियों से मांगा प्रतिवेदन

समस्तीपुर। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़कों के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तार से चर्चा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:10 AM (IST)
डीएम ने बाइपास के निर्माण के लिए  अधिकारियों से मांगा प्रतिवेदन
डीएम ने बाइपास के निर्माण के लिए अधिकारियों से मांगा प्रतिवेदन

समस्तीपुर। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़कों के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तार से चर्चा हुई। राष्ट्रीय उच्च पथ एवं राज्य उच्च पथों के निर्माण कार्य एवं रखरखाव की समीक्षा की दौरान के उसकी प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रभार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल समस्तीपुर एवं रोसड़ा, वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, उप महाप्रबंधक, बिहार राज्य पथ विकास निगम एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने समीक्षा के दौरान एनएच 28- मुसरीघरारी से बंगरा तक, एनएच 28 मुसरीघरारी से रसीदपुर तक एनएच 103- मुसरीघरारी से हलई ओपी अंतर्गत पनसलवा तक की सड़कों के रखररखाव की समीक्षा करते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी तरह एसएच 49- कोठिया से लेकर ताजपुर बाजार जेल रोड होते हुए ताजपुर रोड समस्तीपुर तक, एसएच 50- जटमलपुर से मुसरीघरारी तक, एसएच-55 मगरदही घाट से रोसड़ा तक तथा एसएच 93- मोहनपुर प्रखंड से मोहिउद्दीननगर होते हुए विद्यापतिनगर तक की सड़क की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि राज्य, शहरी क्षेत्रों एवं यातायात के ²ष्टिकोण से महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में बाइपास के निर्माण की योजना के लिए विस्तृत प्रतिवेदन 14 जुलाई तक दें। जिसमें पथ का नाम, चिन्हित स्थल, यातायात सघनता का विवरण आदि उल्लेखित हो।

chat bot
आपका साथी