लॉकडाउन का पालन करने के लिए कराया जा रहा प्रचार-प्रसार

बिथान प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से प्रचार कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:24 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:24 AM (IST)
लॉकडाउन का पालन करने के लिए कराया जा रहा प्रचार-प्रसार
लॉकडाउन का पालन करने के लिए कराया जा रहा प्रचार-प्रसार

समस्तीपुर । बिथान प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से प्रचार कराया जा रहा है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगवाने, हमेशा मास्क का प्रयोग करने, साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, 2 गज दूरी बनाए रखने, समेत कोरोना गाइडलाइन के पालन करने के लिए लोगों को लाउडस्पीकर से प्रचार कर जागरूक किया जा रहा है। बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लेने के बाद प्रखंड क्षेत्र के चौक- चौराहे समेत बिथान बाजार में घूम- घूम कर लाउडस्पीकर से लॉकडाउन में खुलने वाली दुकानों, बन्द रहने वाले प्रतिष्ठानों के बारे में बताया जा रहा है। वहीं पंचायत वार कोरोना संक्रमित मरीजों की भी जानकारी दी जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां कल्याणपुर,संस : कल्याणपुर एवं चकमेहसी थाना की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में 11 बजे दिन के बाद दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों पर लाठियां चटकाई। सरकार के द्वारा जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर इन दुकानदारों को दुकान सील कर प्राथमिकी दर्ज करने की बात भी कही है। बताया जाता है कि थाना के एसआई परशुराम झा सशस्त्र बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर चकमेहसी पुलिस सशस्त्र बल के साथ गश्ती में जुटी थी। इसी क्रम में दुकानदारों को हिदायत देते हुए दुकान बंद करने को कहा। बाजवूद कुछ दुकानदार दुकान को खोले हुए था। पुलिस के द्वारा कड़ा रुख अपनाने के बाद कल्याणपुर, सैदपुर बाजार, मालीनगर, करूआ, चकमेहसी बाजार की सभी दुकानें बंद हो गई। आमजनों का भी सड़कों पर आवाजाही बंद रहा। इसके कारण सड़कें वीरान दिखी।

chat bot
आपका साथी