नाजायज वसूली से क्षुब्ध छात्रों ने स्कूल पर किया हंगामा

उजियारपुर प्रखंड के रामाज्ञा उच्च विद्यालय चैता के शिक्षकों द्वारा परीक्षा शुल्क निर्धारित दर से अधिक मांगने पर छात्रों का गुस्सा भड़क उठा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 12:52 AM (IST)
नाजायज वसूली से क्षुब्ध छात्रों ने स्कूल पर किया हंगामा
नाजायज वसूली से क्षुब्ध छात्रों ने स्कूल पर किया हंगामा

समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखंड के रामाज्ञा उच्च विद्यालय चैता के शिक्षकों द्वारा परीक्षा शुल्क निर्धारित दर से अधिक मांगने पर छात्रों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा मचाया। साथ ही एचएम संजीव कुमार को उनके कार्यालय में ही बंधक बनाते हुए बाहर से ताला लगा दिया। लगभग डेढ़ घंटे बंधक बने रहने के बाद स्थानीय मुखिया मुकेश पांडेय एवं अविभावकों ने एचएम से अधिक वसूली गई राशि अगले 5 दिसंबर तक लौटने की बात पर सहमति बनाकर छात्रों को शांत किया। मुखिया श्री पांडेय ने बताया कि निर्धारित शुल्क 250 की जगह एचएम 270 रुपये छात्रों से वसूली कर रहे हैं। इसी पर छात्रों ने नाराज होकर हंगामा करते हुए एचएम को उनके कार्यालय में ही बंधक बना डाला। उधर, एचएम ने फोन पर बताया कि वे ग्रामीण राजनीति के शिकार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे कुछ लोगों के अनावश्यक दवाब के आगे झुकने वाले नहीं हैं। गांव के एक-दो लोगों ने कुछ छात्रों और अविभावकों को बहका कर हंगामा कराया। उन्होंने बंधक बनाए जाने की बात से इन्कार किया है।

chat bot
आपका साथी