उपमुख्यमंत्री ने शहर को जलजमाव से निजात दिलाने का दिया भरोसा

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के अध्यक्षता में प्रदेश के व्यापारियों के साथ वर्चुअल संवाद आयेाजित हुआ। इसका संचालन कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने किया। इसमें समस्तीपुर जिला का प्रतिनिधित्व वार्ड पार्षद सह कैट के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने किया। जिले के व्यापरियों की परेशानी एवं शहरवासियों को होने वाली दिक्कतों को वार्ड पार्षद ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:01 AM (IST)
उपमुख्यमंत्री ने शहर को जलजमाव से निजात दिलाने का दिया भरोसा
उपमुख्यमंत्री ने शहर को जलजमाव से निजात दिलाने का दिया भरोसा

समस्तीपुर । उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के अध्यक्षता में प्रदेश के व्यापारियों के साथ वर्चुअल संवाद आयेाजित हुआ। इसका संचालन कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने किया। इसमें समस्तीपुर जिला का प्रतिनिधित्व वार्ड पार्षद सह कैट के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने किया। जिले के व्यापरियों की परेशानी एवं शहरवासियों को होने वाली दिक्कतों को वार्ड पार्षद ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा। राहुल ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा जिन्हें वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अप्वाइंटमेंट नहीं मिल रहा है, वे परेशान हैं। इससे युवाओं में निराशा है। वहीं व्यापारियों के लिए शहर में विशेष शिविर लगाकर वैक्सीनेशन कराने की मांग भी की। रेडक्रॉस में रक्तवीरो के लिए आरओ पानी एवं एसी की व्यवस्था करने की भी मांग की। कैट के जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि शाम होते ही मार्केट में पूरी तरह सन्नाटा छा जाता है। इसलिए सभी दुकानों की रक्षा के लिए स्पेशल पुलिस की नियुक्ति की जाए, ताकि दुकानदारों को कोई परेशानी नहीं हो। बीएड कॉलेज, टेंचिग ग्राउंड के आसपास , मार्केट में एवं काशीपुर में जल जमाव की बड़ी समस्या को निजात दिलाने की मांग की। वहीं कोरोना से जिस किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हुई है, उसके परिवार को चार लाख रुपये तत्काल उपलब्ध कराने की मांग भी रखी। उपमुख्यमंत्री ने सारी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। साथ ही यह आश्वस्त किया कि एक से दो दिनों में सभी समस्याओं पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे खुद डीएम से बात कर इन समस्याओं को दूर करने की पहल करेंगे। -- रेडक्रॉस में रक्तवीरों के लिए आरओ वाटर और एसी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

-- समस्तीपुर से एकमात्र शामिल हुए कैट के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार

chat bot
आपका साथी