सीएसपी से अवैध निकासी पर कार्रवाई की डीएम से मांग

समस्तीपुर। भाकपा माले प्रखंड सचिव सह जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 01:00 AM (IST)
सीएसपी से अवैध निकासी पर कार्रवाई की डीएम से मांग
सीएसपी से अवैध निकासी पर कार्रवाई की डीएम से मांग

समस्तीपुर। भाकपा माले प्रखंड सचिव सह जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा है कि प्रखंड क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले भर में विभिन्न बैंकों के सीएसपी संचालक एवं एइपीएस संचालकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के अशिक्षित महिलाओं एवं पुरुषों से अवैध रूप से ठगी एवं जालसाजी अंगूठे और उंगलियों का निशान लेकर किया जाता है। जिससे उनके खाते से बाद में अवैध तरीके से अपने खाते में राशि ट्रांसफर कर लिया जाता है। यह धंधा काफी फल-फूल रहा है। इस तरह की अवैध निकासी से एक तरफ संबंधित बैंक भी बेखबर है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन को भी कोई चिता नहीं है। माले सचिव ने जिला समाहर्ता से इस तरह की बढती घटनाओं पर स्वयं संज्ञान लेते हुए अंकुश लगाने तथा दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करवाने की मांग की है। बता दे कि विरनामा, अंगारघाट आदि गांवों में ऐसी घटनाओं की शिकायत पीड़ितों द्वारा की गई है।

chat bot
आपका साथी