छात्र संघ चुनाव में मजबूती से लड़ने का निर्णय

शहर के लोहिया आश्रम में शनिवार को छात्र जदयू की बैठक हुई। अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार राय ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में जिला के सभी कॉलेजों के सभी पदों पर छात्र जदयू अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:10 AM (IST)
छात्र संघ चुनाव में मजबूती से लड़ने का निर्णय
छात्र संघ चुनाव में मजबूती से लड़ने का निर्णय

समस्तीपुर । शहर के लोहिया आश्रम में शनिवार को छात्र जदयू की बैठक हुई। अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार राय ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में जिला के सभी कॉलेजों के सभी पदों पर छात्र जदयू अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा। साथ ही, मजबूती से चुनाव लड़ेगा। कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा छात्र हित में किए गए कार्यो को कॉलेज, लॉज, कोचिग संस्थान में जाकर जागरूक करने को कहा। इसमें सर्वसम्मति से कॉलेज प्रभारी नियुक्त किया गया। समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में रजा अहमद, बीआरबी कॉलेज में सन्नी कुमार एवं गौरव कुशवाहा, आरएनएआर कॉलेज में बलजीत बिहारी, महिला कॉलेज में केशव कुमार सिंह, यूआर कॉलेज रोसड़ा में विक्कू राजा, डीवीकेएन नरहन में संतोष कुमार कुशवाहा, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में राजू कुमार, आरबीएस अंदौर में प्रभात कुमार, एएनडी कॉलेज पटोरी में संजय यादव, एमआरडी मोहनपुर में संजय यादव, उमा पांडेय कॉलेज पूसा में पप्पू कुमार को नियुक्त किया गया। मौके पर जितेंद्र कुमार निराला, राहुल कुमार, विशाल कुमार राय, सोनू कुमार, भरत कुमार, सौरभ कुमार उर्फ छोटू, पंख राज आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी