दिघरा के पूर्व सरपंच का निधन, शोक

पूसा प्रखंड की दिघरा पंचायत के पूर्व सरपंच सत्यनारायण शर्मा (88) का निधन गुरुवार की रात्रि में हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पंचायती राज व्यवस्था लागू होने से पूर्व से लगभग 30 वर्षों तक वे लगातार सरपंच के पद पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 01:17 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 06:13 AM (IST)
दिघरा के पूर्व सरपंच का निधन, शोक
दिघरा के पूर्व सरपंच का निधन, शोक

समस्तीपुर । पूसा प्रखंड की दिघरा पंचायत के पूर्व सरपंच सत्यनारायण शर्मा (88) का निधन गुरुवार की रात्रि में हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पंचायती राज व्यवस्था लागू होने से पूर्व से लगभग 30 वर्षों तक वे लगातार सरपंच के पद पर रहे। उन्होंने समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। ईमानदारी पूर्वक न्याय करने के कारण ही उनके पुत्र अमोद शर्मा को भी लोगों ने तीसरी बार दिघरा पंचायत का सरपंच चुना। वे अपने अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधनका समाचार सुनते ही प्रमुख रविता तिवारी, जिला पार्षद संजय त्रिवेदी, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीक्षक अभियंता पूर्णेन्दु कुमार, संवेदक संदीप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, संवेदक बबलू राय, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार, भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, राकेश कुमार मुन्ना, 20 सूत्री अध्यक्ष चितरंजन राय, विभूति कुमार राजीव कुमार पंकज, शशि रंजन पांडे, पंचायत प्रतिनिधि नीरज कुमार, डॉ अजय कुमार राय, सुबोध कुमार शर्मा, राजीव कुमार पांडे सहित अन्य लोगों ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी