चुनाव ड्यूटी के लिए दरभंगा जा रहे सीआइएसएफ जवान की मौत

दलसिंहसराय में शेखपुरा से दरभंगा जा रहे सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। मृत जवान की पहचान छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के अस्ता थाना क्षेत्र के नरार गांव निवासी प्रोतोष कुजूर के पुत्र इरणेश कुजूर (52) के रूप में की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:08 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी के लिए दरभंगा जा रहे सीआइएसएफ जवान की मौत
चुनाव ड्यूटी के लिए दरभंगा जा रहे सीआइएसएफ जवान की मौत

समस्तीपुर । दलसिंहसराय में शेखपुरा से दरभंगा जा रहे सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। मृत जवान की पहचान छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के अस्ता थाना क्षेत्र के नरार गांव निवासी प्रोतोष कुजूर के पुत्र इरणेश कुजूर (52) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ 401 कंपनी के क्वाइड कमांडर सिराज खान के साथ चुनाव ड्यूटी के लिए शेखपुरा से दरभंगा जा रहे थे। क्वाइड कमांडर सिराज खान ने बताया कि बेगूसराय के तेघरा के पास हेड कॉन्स्टेबल इरणेश कुजूर की तबियत बिगड़ गई। उन्हें लूज मोशन होने की बात बताई। इसी दौरान उन्हें उल्टी भी हुआ। हम लोग आगे बढ़ते हुए दलसिंहसराय पहुंचे जहां उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद वे कुछ स्वस्थ हुए जिसके बाद फिर हम लोग अस्पताल से निकले और जैसे ही गाड़ी पर बैठे कि फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वे गाड़ी में ही बेहोश हो गए। जिसके बाद पास में स्थित दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, जवान की मौत की सूचना पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र दलबल के साथ अस्पताल पहुंच कर जवान के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि कंपनी के सब इंस्पेक्टर कमल खा के बयान पर यूडी केस दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी