आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से नौ की मौत

जिले में गुरुवार की दोपहर आसमान से आफत बरसी। आंधी और तेज बारिश के बाद ठनका गिरने से विभिन्न प्रखंडों में नौ लोगों की मौत हो गई और एक किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:24 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 12:24 AM (IST)
आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से नौ की मौत
आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से नौ की मौत

समस्तीपुर । जिले में गुरुवार की दोपहर आसमान से आफत बरसी। आंधी और तेज बारिश के बाद ठनका गिरने से विभिन्न प्रखंडों में नौ लोगों की मौत हो गई और एक किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। मृतकों में रोसड़ा-हसनपुर के तीन, विभूतिपुर के दो, समस्तीपुर, खानपुर, पूसा व सरायरंजन के एक-एक शामिल हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा।

गुरुवार को दिन के साढ़े 10 बजे से पौने 12 बजे तक भीषण रूप से बिजली कौंधती रही। थोड़ी ही देर में बादल गरजने लगे। इस बीच बारिश भी होने लगी। इसके बाद तो इस मौसम का सबसे भयंकर और डराने वाला आसमानी आफत आया। रोसड़ा के बटहा में दो मासूम समेत तीन की मौत से कोहराम

रोसड़ा के बटहा में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही साइकिल से उदयपुर से घर की ओर जा रहे थे। गांव के निकट वज्रपात की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान बटहा के गणेश पासवान के पुत्र सोनू कुमार (आठ वर्ष), अशोक पासवान के पुत्र दीपक कुमार (आठ वर्ष) व हसनपुर निवासी राजो पासवान का पुत्र विजयकांत उर्फ रूदल पासवान (30 वर्ष) के रूप में हुई है। रूदल अपने मामा रामअवतार पासवान के घर आया था। एक ही परिवार से जुड़े तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रोसड़ा थाने के पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह व उपेंद्र कुमार सिंह ने तीनों के शवों की रिपोर्ट तैयार करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। विभूतिपुर के दो लोग आए चपेट में, एक किशोरी झुलसी

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड में ठनका की चपेट में आने से एक लड़की बुरी तरह जख्मी हो गई। मुखिया पति प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि डाकू टोला वार्ड संख्या दो निवासी मो. मुमताज की पुत्री सलीमा परवीन (15) चापाकल से पानी भरने गई थी। तभी, ठनका गिरा। उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी रमेश महतो के पुत्र राजन कुमार (12) और कल्याणपुर में टेंट का काम कर रहे दिल्लीबाग रावजी निवासी समसुद्दीन के पुत्र सन्नी चौधरी (36) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। पूसा में खेत में काम कर रहे वृद्ध की मौत

पूसा प्रखंड की मोरसंड पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन के रामप्रताप महतो (77 वर्ष) की मौत गुरुवार को ठनका गिरने से हो गई। वे खेत में काम कर रहे थे। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव व स्थानीय प्रशासन के संजय कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार राय, जिला पार्षद संजय त्रिवेदी सहित अन्य लोग पहुंचे। खानपुर में युवती की मौत

खानपुर थाना क्षेत्र की नत्थूद्वार पंचायत के वार्ड एक निवासी नंदन सहनी की पुत्री ज्योति कुमारी की व्रजपात से झुलसकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया महबूब आलम पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने पहुंचे। घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई। इधर, मुफस्सिल थाने की धुरलख पंचायत के भूईधारा में महेंद्र महतो के 32 वर्षीय पुत्र सुरेश महतो की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। नहाने के दौरान बच्चे पर गिरी बिजली

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की लाटबसेपुरा पंचायत अंतर्गत चैनपुर ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक की पहचान चैनपुर गांव के वार्ड तीन निवासी संजय राय के पुत्र अंकित कुमार (12) के रूप में की गई है। स्थानीय मुखिया रंजीत पटेल ने बताया कि गुरुवार की दोपहर तेज वर्षा में उक्त किशोर स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान अचानक ठनका गिर गया। मौत की खबर सुनते ही मृतक की मां उर्मिला देवी, दो बहनें व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

दूसरी तरफ मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की बखरी बुजुर्ग पंचायत के उदापट्टी गांव निवासी शंभू पासवान के घर के पीछे ताड़ के पेड़ पर ठनका गिर गया। इससे ताड़ के पेड़ में आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने निजी पंपसेट के माध्यम से आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी