डीलर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कल्याणपुर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों ने केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान व जमुई के सांसद चिराग पासवान को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 01:30 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:17 AM (IST)
डीलर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
डीलर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

समस्तीपुर । कल्याणपुर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों ने केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान व जमुई के सांसद चिराग पासवान को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। आश्वासन दिया गया कि डीलरों की मांगों को पूरा करने की पहल की जाएगी। इधर, प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बिहार सरकार में लोकतांत्रिक पद्धति का सम्मान नहीं हो रहा है। जनवितरण विक्रेताओं के डीलरों की मृत्यु के उपरांत मिलनेवाली अनुकंपा को समाप्त कर दिया गया। डीलरों की समय-सीमा 58 वर्ष किया जाना गलत है। बिहार सरकार संघ की मांगों पर विचार कर लागू कराए। अन्यथा, मजबूर होकर बिहार के सभी डीलर दिल्ली के जंतर-मंतर पर महाधरना करने को बाध्य हो जाएंगे। प्रेसवार्ता में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह, जिले के वरीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, दरभंगा जिला अध्यक्ष विनोदानंद झा, जिला मंत्री राजीव कुमार चौधरी उर्फ फूलबाबू व मुख्य अतिथि समस्तीपुर जिला के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा थे।

chat bot
आपका साथी