इकरी खेत से मिला ऑटो चालक का शव, हत्या की आशंका

सरायरंजन थाना क्षेत्र के करिहरा गांव स्थित सड़क किनारे लगे इकरी के खेत से पुलिस ने शनिवार की देर रात एक युवक का शव बरामद किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:13 AM (IST)
इकरी खेत से मिला ऑटो चालक का शव, हत्या की आशंका
इकरी खेत से मिला ऑटो चालक का शव, हत्या की आशंका

समस्तीपुर। सरायरंजन थाना क्षेत्र के करिहरा गांव स्थित सड़क किनारे लगे इकरी के खेत से पुलिस ने शनिवार की देर रात एक युवक का शव बरामद किया। देर रात युवक के शव मिलने से करिहरा गांव सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी राम प्रसाद राय के ज्येष्ठ पुत्र ऋतुराज उर्फ नागेश्वर (30) के रूप में की गई है। मृतक ऑटो चलाकर अपनी जीविकोपार्जन कर रहा था। घटना के बाबत मृतक के पिता राम प्रसाद राय ने बताया कि उनका पुत्र दारू माफिया के चंगुल में फंस चुका था। बीते चार दिनों से वह घर का भोजन भी नहीं कर रहा था। शनिवार की दोपहर उसका एक मित्र ऑटो सहित उसे घर से बुलाकर ले गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी सघन खोजबीन शुरू कर दी गई। इस बीच किसी ग्रामीण ने गांव से आधा किलोमीटर पूरब करिहारा गांव स्थित एक सड़क किनारे इकरी के खेत में उसके पुत्र के मृत पड़े होने की सूचना दी। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल की ओर कूच कर गए। ग्रामीणों ने देखा कि सड़क किनारे खेत में मृतक का ऑटो लगा है, वहीं उसका चालक मृत पड़ा है। संभावना जताई गई कि ऑटो चालक की हत्या गला दबाकर की गई है। खबर लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। मृतक के पिता जहां दारू माफिया द्वारा उनके पुत्र की हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं। वहीं, कतिपय ग्रामीण उसकी मौत का कारण सड़क हादसा बता रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। इधर, इस घटना से मृतक के पिता राम प्रसाद राय, मृतक की पत्नी खुशबू देवी, पुत्री ज्योति कुमारी, सोनम कुमारी, खुशी कुमारी, शिवांगी कुमारी तथा पुत्र आशीष कुमार का रोते-रोते बुरा हाल था। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मेडिकल टीम ने रासायनिक परीक्षण के लिए विसरा प्रिजर्व कर लिया है।

chat bot
आपका साथी