ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में दैनिक सफाई कर्मियों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

नगर परिषद के स्थायी कर्मियों को बकाया 12 माह का वेतन भुगतान करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय निकाय कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। साथ ही नगर परिषद कार्यालय का घेराव करते हुए नप प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 11:41 PM (IST)
ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में दैनिक सफाई कर्मियों ने निकाला प्रतिरोध मार्च
ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में दैनिक सफाई कर्मियों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

समस्तीपुर । नगर परिषद के स्थायी कर्मियों को बकाया 12 माह का वेतन भुगतान करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय निकाय कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। साथ ही नगर परिषद कार्यालय का घेराव करते हुए नप प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मार्च नगर भवन से निकलकर मुख्य मार्ग से ओवरब्रिज गोलंबर, समाहरणालय, थानेश्वर स्थान मंदिर चौराहा होते हुए नगर परिषद कार्यालय के समक्ष आकर समाप्त हो गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे नगर परिषद के दैनिक सफाई कर्मियों ने हाथों में झाडू व बैनर पोस्टर लेकर नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए निकाय कर्मचारी संघ के जिला सचिव लालबाबू साह ने कहा कि निकाय कर्मचारी व दैनिक सफाई कर्मियों की समस्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कहा कि नगर 11 सूत्री मांगों को लेकर संगठन की ओर से कई बार विभागीय पदाधिकारियों को ज्ञापन देकर ध्यान आकृष्ट कराया गया। समस्याओं के समाधान के लिए एक कमेटी भी गठित की गई थी। लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। संगठन के जिला अध्यक्ष रामकुमार राम ने नगर प्रशासन से स्थाई कर्मचारियों को वर्ष 1994 से वेतनमद के पीएफ की राशि भुगतान करने, दैनिक कर्मचारियों के पीएफ की राशि भुगतान करने, दैनिक कर्मचारियों को स्थायी पत्र निर्गत करने, सातवें वेतन पुनरीक्षण के अनुसार वेतन भुगतान करने, मृत कर्मचारियों के आश्रितों को बहाल करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवांत लाभ का भुगतान करने, स्थाई कर्मचारियों का बकाया वर्ष 2007 का एक माह का वेतन भुगतान करने, कर्मचारियों को वर्दी की आपूर्ति करने, कर्मचारियों के वेतन के विरुद्ध दिए गए अग्रिम का समायोजन करने की मांग की। सर्वसम्मति से मांगों को लेकर आज से धरना और 18 जनवरी से कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन अनशन का निर्णय लिया। मौके पर रंजीत राम, संजू देवी, चंद्रकला देवी, उर्मिला देवी, मीरा देवी, ममता देवी, चुनचुन राम, रेखा देवी, सुरेखा देवी, जगवतिया देवी समेत काफी संख्या में दैनिक सफाई कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी