दादा की चिता की आग बुझी नहीं, पोता भी गंगा में डूब गया

दादा की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई कि पोते भी गंगा नदी में डूब गया। हृदय विदारक यह घटना मोहिद्दीननगर की महमदीपुर पंचायत की है। शुक्रवार की दोपहर पतसिया गंगा तट पर यह घटना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:35 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 12:35 AM (IST)
दादा की चिता की आग बुझी नहीं, पोता भी गंगा में डूब गया
दादा की चिता की आग बुझी नहीं, पोता भी गंगा में डूब गया

समस्तीपुर । दादा की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई कि पोते भी गंगा नदी में डूब गया। हृदय विदारक यह घटना मोहिद्दीननगर की महमदीपुर पंचायत की है। शुक्रवार की दोपहर पतसिया गंगा तट पर यह घटना हुई। डूबने वाला किशोर संजय पंडित का 16 वर्षीय पुत्र सुरज पंडित बताया गया है। बताया जाता है कि उसके दादा 70 वर्षीय हरिहर पंडित का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में पोता सूरज पंडित भी गया था। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह डूब गया। इसके बाद घाट पर कोहराम मच गया। मौजूद लोगों ने बचाने का भरपूर प्रयास किया कितु पानी अधिक होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। प्रशासनिक स्तर पर गोताखोरों को लगाया गया है। कितु अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ प्रमोद रंजन, थानाध्यक्ष सुमन कुमार पहुंचे और पानी में डूबे युवक की तालाश कराने में जुट गए। समाचार प्रेषण तक शव को गंगा के पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका था। इधर, भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए एसडीओ से वार्ता कर स्थिति से अवगत कराते हुए किशोर को पानी से बाहर निकालवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी