क्लास वन स्टेशन पर राम भरोसे लगेज स्कैनर

समस्तीपुर। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कपड़े के पार्सल बॉक्स में धमाके के बाद भी समस्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:45 PM (IST)
क्लास वन स्टेशन पर राम भरोसे लगेज स्कैनर
क्लास वन स्टेशन पर राम भरोसे लगेज स्कैनर

समस्तीपुर। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कपड़े के पार्सल बॉक्स में धमाके के बाद भी समस्तीपुर में महकमा सजग नहीं हुआ है। पार्सल में बेरोक-टोक सामानों की आवाजाही जारी है वहीं प्लेटफार्म के निकास द्वार पर लगाया गया लगेज स्कैनर भी राम भरोसे है। हालांकि इसकी वजह अधिकारी यात्रियों की कम संख्या में परिचालन को बता रहे हैं। वैसे इस घटना के बाद से आरपीएफ ने पूरे रेल मंडल में चौकसी बढ़ा दी है। पूरे मंडल के आरपीएफ पोस्ट को अपने संबंधित क्षेत्र के स्टेशनों पर कड़ी जांच करने, पार्सल में आने वाले और ट्रेनों से उतरने वाले सामानों पर सघन निगरानी का निर्देश दिया गया है। घटना की सूचना पर जांच को उस दिन पहुंचे मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने शनिवार को बताया कि हर हाल में सभी स्टेशनों पर सघन चौकसी का निर्देश आरपीएफ को दिया गया है। आरंभिक जांच में तो यह विस्फोटक ही लगता है लेकिन इसकी विस्तृत जांच के लिए एसएफएल जांच कर रही है। ताकि यह पता चल सके कि यह विस्फोट किस तरह का है और कपड़े के बंडल में रखा गया बोतल के अंदर किस प्रकार का लिक्यूड था। यह विस्फोट लिक्यूड से हुआ या किसी बारूद से। दिखावे के लिए लगा है लगेज स्कैनर दरभंगा में पार्सल विस्फोट के बाद हमने समस्तीपुर स्टेशन की पड़ताल की। पार्सल में आज भी बेरोक टोक सामान आने-जाने का क्रम जारी है। प्लेटफार्म नंबर एक के इंट्री प्वाइंट पर लगाया गया लगेज स्कैनर आज भी बंद ही हैं। बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व लगाया गया यह स्कैनर आज तक चालू ही नहीं हो पाया। जबकि इसके लगाने के पीछे यात्रियों को कोई भी सामान ट्रेन में ले जाने से पहले उसकी चेकिग करवानी थी। मशीन के इंस्टॉल होने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर लगेज ले जाने से पहले स्कैनर में इसका परीक्षण कराना था। दरभंगा में पार्सल ब्लास्ट के बाद समस्तीपुर रेल मंडल में चौकसी तेज कर दी गई है। आरपीएफ को पार्सल के अलावा स्टेशन परिसर की सघन चेकिग व किसी भी ज्वलनशील पदार्थ की आवाजाही पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। अरविद कुमार लाल

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त

पूमरे, समस्तीपुर

chat bot
आपका साथी