रेलवे में आपदा को अवसर में बदलने की कोशिशों पर चर्चा

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के प्रबंधन में रेल कर्मचारियों की भागीदारी प्रेम ग्रुप की पहली ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:37 PM (IST)
रेलवे में आपदा को अवसर में बदलने की कोशिशों पर चर्चा
रेलवे में आपदा को अवसर में बदलने की कोशिशों पर चर्चा

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के प्रबंधन में रेल कर्मचारियों की भागीदारी प्रेम ग्रुप की पहली बैठक शुक्रवार को हुई। कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से वर्चुअल मोड में हुई। इसमें कोविड महामारी के दौरान आपदा में अवसर की तलाश पर चर्चा हई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने की। संचालन प्रेम ग्रुप के सचिव वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने किया। बैठक में, कोविड महामारी के दौरान रेल मंडल के कर्मियों द्वारा आपदा को अवसर में परिवर्तित करते हुए अपने लक्ष्यों को बेहतर तरीके से प्राप्त करने की सराहना की गई। भविष्य में ऐसे हालातों के दौरान रेल की कार्यप्रणाली और बेहतर ढंग से परिचालित होता रहे, पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मंडल के सभी शाखा अधिकारी के साथ-साथ, क्लास-। आफिसर्स एसोसिएशन के मंडलीय सचिव, आर. एन. झा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियिर(समन्वय), प्रमोटी आफिसर्स सोसिएशन के सदस्य डीके चांद, मंडल संरक्षा अधिकारी, ईसीआरकेयू के मंडल मंत्री, केके मिश्रा, अजा/अजजा एसोसिएशन के मंडल मंत्री शशि रंजन कुमार तथा आरपीएफ एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष एचएन चौधरी ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक-।, जेके. सिंह ने सभी वक्ताओं के सुझावों का स्वागत किया। इसके अतिरिक्त ई-ऑफिसर्स तथा अन्य शीर्ष से जुड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म से रेलवे के कार्यप्रणाली में सुगमता की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। मंडल रेल प्रबंधक ने भी रेल मंडल के सभी शाखाधिकारियों, यूनियन और एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा अब तक किये गये मंडलीय प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सुझावों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी