11 हजार वोल्ट की विद्युत धारा प्रवाहित तार गिरने से युवक की मौत

समस्तीपुर। हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा वसंतपुर पंचायत के मालदह गांव में मंगलवार की देर शाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:53 PM (IST)
11 हजार वोल्ट की विद्युत धारा प्रवाहित तार गिरने से युवक की मौत
11 हजार वोल्ट की विद्युत धारा प्रवाहित तार गिरने से युवक की मौत

समस्तीपुर। हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा वसंतपुर पंचायत के मालदह गांव में मंगलवार की देर शाम 11 हजार वोल्ट की विद्युत धारा प्रवाहित तार गिर जाने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान मालदह ग्राम निवासी मो. बशीर के पुत्र मो. असगर के रूप में की गई है। कनीय अभियंता विद्युत राजीव कुमार 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से असगर की मौत से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि मो. असगर मूसलाधार बारिश कम होने के बाद कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए मेदो चौक गए। जहां आवश्यक सामग्री की खरीददारी कर घर लौट रहे थे। वे ज्योंही अपने मालदह गांव चौक पर पहुंचे कि अचानक 11 हजार वोल्ट की धारा प्रवाहित तार उनके शरीर पर गिर गया। जिससे

उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटो सड़क जाम कर बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। इससे मेदो चौक - गढ़पुरा पथ का आवागमन घंटो बाधित रहा।स्थानीय लोगों के द्वारा काफी समझाने बुझाने के तीन घंटे बाद जाम खाली हो सका। पूछे जाने पर कनीय अभियंता ने बताया कि इलाज करने वाले चिकित्सक के अनुसार मो. असगर की मौत करंट से नहीं, बल्कि ठनका की तेज आवाज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता का पता चल सकेगा। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला करंट लगने से ही मौत होना प्रतीत होता है। वैसे रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।

chat bot
आपका साथी