अंगार के 7 वार्ड के लोगों को नहीं मिल रहा नियमित रूप से नल का जल

समस्तीपुर। मौसम के साथ-साथ पंचायत चुनाव की गरमाहट गांव भी महसूस होने लगी है। चुनावी सरगर्मी क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:28 AM (IST)
अंगार के 7 वार्ड के लोगों को नहीं मिल रहा नियमित रूप से नल का जल
अंगार के 7 वार्ड के लोगों को नहीं मिल रहा नियमित रूप से नल का जल

समस्तीपुर। मौसम के साथ-साथ पंचायत चुनाव की गरमाहट गांव भी महसूस होने लगी है। चुनावी सरगर्मी की चर्चा गांव के खलिहान से चौक- चौराहे तक तेज हो गई है। चयनित जनप्रतिनिधियों की भी सक्रियता बढ गई है। जल्द ही आचार संहिता लागू होने के कयास के बीच विकास कार्य से जुड़े प्रतिनिधि लंबित योजनाओं को पूरा कराने से लेकर आवश्यक योजनाओं की फाइल खुलवाने में लगे हुए है। लोग भी प्रतिनिधि के विकास कार्य और कार्यकलापों की समीक्षा कर खूबी- खामी पर चर्चा कर रहें है। अंगार पंचायत के 15 वार्ड तीन राजस्व गांव अंगार, डिहुली तथा नोनफारा में बंटा हुआ है। पंचायत के 14 में से 7 वार्ड में नल जल योजना का नियमित लाभ से लोग वंचित हैं। वार्ड 2 तथा 13 में जलमीनार का ढांचा भी तैयार नही हो सका है। ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न वार्डों में पीसीसी, खरंजा वाली सड़क, चबूतरा आदि बनाया गया है। वहीं, पंचायत समिति द्वारा मनरेगा से दस सड़क और ढाला के साथ वार्ड 2 में चबूतरा तथा वार्ड 9 में पीसीसी कराया गया है। आवास, बिजली कनेक्शन, शौचालय निर्माण की राशि का लाभ लोगों को मिला है। पंचायत में लचर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जल निकासी आदि मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने से संबंधित लोगों की मांग बनी हुई है। डिहुली गांव के वार्ड 12 और 13 के महादलित सहित 200 परिवार के लोगों को हर वर्ष बरसात में जलजमाव से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। डिहुली चौर के 500 एकड़ से अधिक खेती वाली जमीन जलजमाव के कारण बर्बाद हो जाती है। स्थानीय बाजार के रूप में विकसित हो रहे अंगारघाट चौक पर विभिन्न प्रकार की दुकानों के साथ दो बैंक, थाना आदि की सुविधा है, पर इलाज के लिए अच्छा अस्पताल नहीं होने से लोगों को परेशानी बनी रहती है। फोटो : 28 एसएएम 27

-- पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, जलनिकासी आदि की दुरूस्त व्यवस्था और सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। धीरेन्द्र वर्मा लाला, ग्रामीण फोटो : 28 एसएएम 28

-- हमारे पंचायत में सड़क, बिजली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि की व्यवस्था धरातल तक पहुंचे और गरीब, जरूरतमंदों, छात्रों को सरकारी लाभ मिले, इसकी इच्छा रखता हूं। अनवर अहमद मुन्ना, ग्रामीण फोटो : 28 एसएएम 29

-- पंचायत के युवाओं को रोजगार, छात्रों को आधुनिक शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा का उचित प्रबंध करने की आवश्यकता है। सुभाष कुमार, ग्रामीण कहती हैं मुखिया फोटो : 28 एसएएम 26

-- पंचायत में चल रहे नल जल सहित विभिन्न विकास योजनाओं को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पंचायत के घर- घर तक बिजली, पानी, सड़क, आवास पहुंचाने का प्रयास किया गया है। प्रतिमा देवी, मुखिया, अंगार ----------------------- पंचायत पर एक नजर : कुल वार्ड : 14 आबादी करीब : 13 हजार मतदाता करीब : 7200 प्राथमिक विद्यालय : 3 मध्य विद्यालय : 2 उर्दू विद्यालय (मकतब) : 1 स्वास्थ्य उप केन्द्र : 1 बैंक : 2 (एसबीआई और ग्रामीण बैंक)

chat bot
आपका साथी