यादगार लम्हों का सागर है क्रिकेट सम्राट

समस्तीपुर। क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में 42 वर्षों से समाए रहने वाली चर्चित पत्रिका क्रिकेट सम्राट के बंद होने की खबर से खेल जगत के लोगों में काफी मायूसी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 01:15 AM (IST)
यादगार लम्हों का सागर है क्रिकेट सम्राट
यादगार लम्हों का सागर है क्रिकेट सम्राट

समस्तीपुर। क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में 42 वर्षों से समाए रहने वाली चर्चित पत्रिका क्रिकेट सम्राट के बंद होने की खबर से खेल जगत के लोगों में काफी मायूसी है। क्रिकेट सम्राट को बुक स्टाल वाले भी प्रमुख पत्रिका की श्रेणी में रखते थे। खेलप्रेमियों की नजर व कदम बरबस स्टॉल की ओर यह पत्रिका खींच लिया करती थी। इस पत्रिका के नियमित पाठक रामबाबू चौक निवासी अरविद कुमार इसके बंद होने की खबर से बेहद निराश हैं। वे इस पत्रिका को क्रिकेट की सटीक जानकारी के लिए महत्वपूर्ण बताया। जिले के अपने समय के शानदार तेज गेंदबाज नवीन झा क्रिकेट की उपरोक्त महत्वपूर्ण पत्रिका के बंद होने की खबर से आहत हैं। उन्होंने कहा कि इस पत्रिका के रहने एवं पढ़ने से अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय क्रिकेट की हर यादगार लम्हें तरोताजा करता रहा हूं। क्रिकेट की जानकारी के साइक्लोपिडिया बहादुरपुर निवासी 52 वर्षीय रामाशंकर ने क्रिकेट की एकमात्र विश्वसनीय पत्रिका के बंद होने की खबर को खेल प्रेमियों के लिए दुखद बताया। व्यवसायी राजू गुप्ता ने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट सम्राट पत्रिका के बंद होने की बात अत्यंत ही निराशाजनक एवं पीड़ादायक बताया। जिला खेल विकास संघ के सचिव रामास्वामी दीपक, खेल प्रेमी शुभाष चंद्र झा एवं वरिष्ठ क्रिकेटर तरवेंदर सिंह ने क्रिकेट सम्राट पत्रिका को यादगार लम्हों का सागर बताते हुए इसके बंद होने की बात पर निराशा व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी