कपलिंग टूटने से दो भागों में बंटी ट्रेन

समस्तीपुर-दरभंगा रेल मार्ग में धनहर रेलवे पुल नंबर 12 के समीप 13.4 पर 07091 सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन कप्लिग टूटने के कारण ट्रेन दो भागों में बंट गई। इसके कारण पांच डिब्बे को लेकर ट्रेन अगले स्टेशन रामभद्रपुर चली गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 12:13 AM (IST)
कपलिंग टूटने से दो भागों में बंटी ट्रेन
कपलिंग टूटने से दो भागों में बंटी ट्रेन

समस्तीपुर । समस्तीपुर-दरभंगा रेल मार्ग में धनहर रेलवे पुल नंबर 12 के समीप 13.4 पर 07091 सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन कप्लिग टूटने के कारण ट्रेन दो भागों में बंट गई। इसके कारण पांच डिब्बे को लेकर ट्रेन अगले स्टेशन रामभद्रपुर चली गई। वहीं, लगभग ढाई घंटे के बाद किशनपुर से दूसरी ट्रेन की इंजन ने बचे हुए डिब्बे को रामभद्रपुर स्टेशन पर पहुंचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 3.15 में उक्त पुल पर ट्रेन धीमी गति से आगे चली ही थी कि पांच डिब्बे को लेकर इंजन को जाता देख सभी हल्ला करने लगे। इस पर ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोक दिया। परंतु, कप्लिग टूटी देख उसने कंट्रोल को फोन कर सूचना देने के बाद पांच डिब्बे को लेकर रामभद्रपुर स्टेशन पर चला गया। इस बीच किशनपुर स्टेशन से रक्सौल डीसी के इंजन को काटकर उक्त स्थल पर भेजा गया, जो बचे हुए डिब्बे को लेकर रामभद्रपुर स्टेशन पर पहुंचाई। वहां से लगभग लगभग ढाई घंटे के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी