बाजार की भीड़ में फैल रहा कोरोना, नहीं मान रहे खरीदार

कोरोना वायरस से आमजनों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है। इसका मकसद है कि लोग एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो। लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं होने पर कोरोना की चेन टूटेगी और यह संक्रमण कम होगा। लेकिन सरकार का यह मकसद यहां पूरा नहीं दिखता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:45 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:45 AM (IST)
बाजार की भीड़ में फैल रहा कोरोना, नहीं मान रहे खरीदार
बाजार की भीड़ में फैल रहा कोरोना, नहीं मान रहे खरीदार

समस्तीपुर । कोरोना वायरस से आमजनों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है। इसका मकसद है कि लोग एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो। लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं होने पर कोरोना की चेन टूटेगी और यह संक्रमण कम होगा। लेकिन सरकार का यह मकसद यहां पूरा नहीं दिखता है। हसनपुर बाजार में प्रतिदिन सुबह में लगने वाली भीड़ और जाम यह बताता है कि यहां लॉकडाउन का कोई मायने नहीं रह गया है। केवल आवश्यक सामग्री की दुकानों की तो बात दूर लगभग सभी प्रकार की दुकानें नियमित रुप से सुबह में सात से ग्यारह बजे तक खुलती हैं। इतना हीं नहीं दिनभर चोरी-छिपे यह संचालित होते रहती है। हसनपुर बाजार के अलावा दुधपुरा बाजार, गोहा चौक के दुकानदारों द्वारा भी लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्हें ना तो सरकार के आदेशों की चिता है और न ही अपने परिवार, मोहल्ला और अपने गांव की। कोई भी व्यक्ति इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। ग्राहक भी पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं। न तो मास्क का उपयोग करते हैं और न हीं फिजिकल डिस्टेंस का ही पालन हो पाता है। हसनपुर बाजार का आलम यह है कि सुबह 6 बजे दर्जनों ट्रक एक साथ प्रवेश करते हैं। इस वजह से जाम लग जाता है। बाजार जाम रहने का मुख्य कारण सड़कों के दोनों तरफ सब्जी और फलों का ठेला लगा रहना भी बताया जा रहा है। यहां की पुलिस इसको लेकर सख्ती नहीं दिखा रही है7 इस वजह से यहां कोरोना संक्रमण लगातार फैल भी रहा है। समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह और तेजी से फैलेगा।

chat bot
आपका साथी