पटोरी में 12 स्थलों पर बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

पटोरी बाजार और इसके आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद प्रशासन सख्त है। मंगलवार को पटोरी प्रख्यात में कुल एक दर्जन स्थलों पर कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:03 AM (IST)
पटोरी में 12 स्थलों पर बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
पटोरी में 12 स्थलों पर बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

समस्तीपुर । पटोरी बाजार और इसके आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद प्रशासन सख्त है। मंगलवार को पटोरी प्रख्यात में कुल एक दर्जन स्थलों पर कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पिछले 4 दिनों में पटोरी में कोरोना संक्रमण के कारण एक युवक की मौत हो गई थी और कुल 21 लोगों के सक्रिय पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन एक्शन में है। मंगलवार को पटोरी में कुल 12 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर मंगलवार की सुबह बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार एवं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की मौजूदगी में बैरिकेडिग कर दिया गया। बाजार के सिनेमा चौक, पटोरी प्रखंड कार्यालय एवं पीएचईडी के समीप, शहर के ठाकुरबाड़ी रोड, हसनपुर सूरत पंचायत के वार्ड संख्या 3 , 8 तथा वार्ड संख्या 9 में दो स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा बहादुरपुर पटोरी, चकसलेम पंचायत, शाहपुर उंडी, रामगामा कमाल, रूपौली पंचायत के वार्ड संख्या - 8 , एवं दक्षिणी धमौन में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

बैरिकेडिग करने के बाद बीडीओ ने कंटेनमेंट जोन के अंदर आने वाले दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क का प्रयोग करने, भीड़ से बचने आदि का निर्देश दिया। बीडीओ नवकंज कुमार ने कहा कि संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसका सामना शारीरिक दूरी के साथ करें। छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगवाने का फिर मिला मौका

समस्तीपुर : स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों के लिए कोरोना के वैक्सीन लगवाने के लिए नए पंजीकरण की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। इससे किसी वजह से टीका नहीं लगवा सके स्वास्थ्यकर्मी दोबारा टीका लगवा सकेंगें। यह सुविधा सिर्फ सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध टीकाकरण केंद्रों पर ही मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों को उसी केंद्र पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए नए पंजीकरण बंद कर दिए थे।

कोरोना वैक्सीनेशन कराने से छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स एक बार फिर मौका मिला है। पूर्व में वैक्सीन नहीं लेने पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन काफी संख्या में बचे रहने के कारण एक बार फिर से मौका दिया जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को पत्र जारी किया है। इसमें बताया है कि राज्य में कोविड-19 वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जांच के बाद ही हो सकेगा रजिस्ट्रेशन

सरकार के निर्देशानुसार फ्रंट लाइन वर्करों और स्वास्थ्य कर्मी जो 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के है उन्हें टीकाकरण देने के लिए नया नियम बनाया गया है। रजिस्ट्रेशन कराने का एक बार फिर से मौका दिया गया है। इसकी सुविधा सिर्फ सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर ही उपलब्ध रहेगी। इसके लिए अनिवार्य रूप से मूल पहचान पत्र जिसमें फोटो लगा रहना व कार्यरत विभाग का सर्टिफिकेट मांगा गया है। इसके लिए विभागीय स्तर पर जांच भी कराई जाएगी। पूर्ण रूप से सत्यापन के उपरांत ही सही पाए जाने पर पंजीकरण किया जाना है। पोर्टल पर अपलोड करना होगा प्रमाण पत्र

सत्यापनकर्ता लाभार्थी के कोविड टीकाकरण हेतु अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ नियुक्ति का प्रमाण पत्र भी कोविन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। 45 वर्ष से अधिक आयु के लक्षित लाभार्थियों के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 30 अप्रैल तक सभी कोविड टीकाकरण सत्र स्थलों पर प्रत्येक दिन टीकाकरण कराया जाना है। इतने ने ली वैक्सीन

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि अब तक को जिले में कुल एक लाख 99 हजार 437 वैक्सीन की डोज लगी है। इसमें एक लाख 75 हजार 464 को पहली व 23 हजार 973 ने दूसरी डोज की वैक्सीन ली।

इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 95 हजार 696 बुजुर्गों ने पहली व तीन हजार 444 ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इसके अलावा 45 से 59 वर्ष के लोगों में 55 हजार 707 ने पहली व 1405 ने दूसरी डोज की वैक्सीन ली। वहीं फ्रंटलाइन वर्करों में 6283 ने पहली व 4518 ने दूसरी और स्वास्थ्य कर्मियों में 17 हजार 778 ने पहली व 14 हजार 606 ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली।

chat bot
आपका साथी