समस्तीपुर में कोरोना ने तोड़ा पिछला सारा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 609 नए संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का लगातार आंकड़ा बढ़ रहा है। कोरोना के दूसरे चरण में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 24 घंटे में जिले में 609 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। यह रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई है। इससे स्पष्ट है कि संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:15 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:15 AM (IST)
समस्तीपुर में कोरोना ने तोड़ा पिछला सारा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 609 नए संक्रमित
समस्तीपुर में कोरोना ने तोड़ा पिछला सारा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 609 नए संक्रमित

समस्तीपुर । जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का लगातार आंकड़ा बढ़ रहा है। कोरोना के दूसरे चरण में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 24 घंटे में जिले में 609 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। यह रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई है। इससे स्पष्ट है कि संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। इसमें आरटी-पीसीआर से 416, ट्रूनेट से 61 और एंटीजन से 132 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें सदर अस्पताल के चिकित्सक, न्यायिक पदाधिकारी की पुत्री, स्वास्थ्य कर्मी, रेलकर्मी समेत अन्य संक्रमित हुए है। इसमें समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 18 व प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 78 संक्रमित शामिल है। संक्रमित नए मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 3457 पर पहुंच गई। इसमें शहर के प्रोफेसर कॉलोनी, काशीपुर, मगरदही, जितवारपुर, धुरलख सहित अन्य इलाकों के रहने वाले लोग संक्रमित हुए है। समस्तीपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में मिले सर्वाधिक संक्रमित मरीज

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी व मोहल्ले के 222 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया। इसमें 18 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत 91 लोगों की जांच में 78 संक्रमित मिले। वहीं दलसिंहसराय में 48, उजियारपुर में 40, पटोरी में 38, सरायरंजन, ताजपुर व हसनपुर में 37, शिवाजीनगर में 36, पूसा में 35, विभूतिपुर में 32, खानपुर में 25, मोहनपुर में 22, वारिसनगर में 21, मोहिउद्दीनगर व कल्याणपुर में 19, सिघिया व बिथान में 17, रोसड़ा में 12, मोरवा में 9, विद्यापतिनगर में 8 मरीज संक्रमित मिले। इसके अलावा दूसरे जिले के 4 लोग संक्रमित मिले। 369 संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग

कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिले में पिछले 24 घंटे में 369 संक्रमित ठीक हुए है। जिला का रिकवरी दर फिलहाल 72.79 फीसद है। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 8729 पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार 992 पर पहुंच गई है। इनमें 3457 सक्रिय केस भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी