शहर में कंटेनमेंट जोन को किया सील, ड्रोन से रखी जा रही नजर

समस्तीपुर। शहर के काशीपुर बीएड कॉलेज और तिरहुत एकेडमी के समीप मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:14 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 01:14 AM (IST)
शहर में कंटेनमेंट जोन को किया सील, ड्रोन से रखी जा रही नजर
शहर में कंटेनमेंट जोन को किया सील, ड्रोन से रखी जा रही नजर

समस्तीपुर। शहर के काशीपुर, बीएड कॉलेज और तिरहुत एकेडमी के समीप मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार को तीनों क्षेत्र में लगभग 500 मीटर के दायरे को सील कर दिया गया है। इस जोन के अंदर सभी को घरों में रहने की सलाह दी गई है। सड़क पर बांस बल्ला लगाकर अनाधिकृत रूप से प्रवेश बंद कर दिया गया है। वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है। पूरे क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। विदित हो कि कि शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे स्थानीय लोग आशंकित हैं। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव के निवास स्थल व आसपास के क्षेत्र में सर्वे भी किया गया है। कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिग कराई जा रही है। कंटेनमेंट जोन को सील कराने पहुंचे प्रशासन को स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। अनुमंडल पदाधिकारी अशोक मंडल ने बताया कि कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया गया है। आवाजाही पर प्रतिबंध है। ड्रोन से रखी जा रही कंटेनमेंट जोन पर नजर

शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसके निवास स्थल व आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां जगह-जगह बैरियर लगा दिया गया है। आवाजाही पर प्रतिबंध है। ड्रोन कैमरे से लोगों की निगरानी रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी