मुख्य पार्षद ने किया राम-जानकी मंदिर का शिलान्यास

रोसड़ा के बड़ी दुर्गा स्थान चौक के निकट स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी गई। समारोह के बीच मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह ने मंदिर का शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:09 AM (IST)
मुख्य पार्षद ने किया राम-जानकी मंदिर का शिलान्यास
मुख्य पार्षद ने किया राम-जानकी मंदिर का शिलान्यास

समस्तीपुर । रोसड़ा के बड़ी दुर्गा स्थान चौक के निकट स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी गई। समारोह के बीच मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह ने मंदिर का शिलान्यास किया। मौके पर मौजूद संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. परमानंद मिश्र ने राम जानकी मंदिर को पौराणिक बताते हुए इसकी प्रसिद्धि पर विस्तार से प्रकाश डाला। संजीव शर्मा उर्फ संजू शर्मा की अध्यक्षता में अमर प्रताप सिंह, रंजीत पंजियार, रामसोगारथ शर्मा, दीपक शर्मा, उमेश मिश्र, राजा पासवान, उत्तमचंद दास व गौरव शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। मौके पर मंदिर समिति के गंगा प्रसाद महतो, अरविद सिंह, लाल दारोगा, साकेत शर्मा, विनोद महतो, राजकुमारी महतो, दिनेश महतो, रामसेवक महतो व अनिल महतो समेत दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे। मंदिर के अध्यक्ष संजू शर्मा ने 50 लाख की लागत से निर्माण कार्य पूरा होने की बात कही है। साथ ही, मंदिर के साथ-साथ धर्मशाला का भी निर्माण कराया जाएगा। मंदिर परिसर में व्यावसायिक भवन का भी निर्माण होगा।

chat bot
आपका साथी