अतिक्रमण मुक्त होगा चंदौली हाट पोखर

मोरवा प्रखंड के चंदौली हाट पोखर की जमीन पर काबिज लोगों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर रोष प्रकट किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पहले उन्हें बसाने की व्यवस्था हो तब हटाने की बात की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 01:19 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 01:19 AM (IST)
अतिक्रमण मुक्त होगा चंदौली हाट पोखर
अतिक्रमण मुक्त होगा चंदौली हाट पोखर

समस्तीपुर । मोरवा प्रखंड के चंदौली हाट पोखर की जमीन पर काबिज लोगों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर रोष प्रकट किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पहले उन्हें बसाने की व्यवस्था हो, तब हटाने की बात की जाए।

सीओ भोगेंद्र यादव ने चंदौली हाट स्थित पोखर पर बसे लोगों को सरकार के निर्देशानुसार जगह खाली करने का नोटिस दिया था। नोटिस के आलोक में पोखर पर बसे लोगों ने सीओ के कार्यालय में पहुंचकर रोष प्रकट किया। लोगों ने पहले बसाने व जमीन का व्यवस्था कर खाली कराने की मांग की। सीओ भोगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार का आदेश है। स्वेच्छा से जगह खाली कर दें, अन्यथा प्रशासनिक पहल से हटाया जाएगा। सीओ ने लोगों से कहा कि पोखर छोड़कर अन्यत्र सरकारी जमीन खोजें, बसाया जाएगा। भूमिहीन को जमीन खरीदकर भी बसाने की योजना है। लेकिन, पहले पोखर खाली करना होगा।

chat bot
आपका साथी