शांतिपूर्वक मनाएं पूजा, सुरक्षा का रखें इंतजाम

हसनपुर थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 12:25 AM (IST)
शांतिपूर्वक मनाएं पूजा, सुरक्षा का रखें इंतजाम
शांतिपूर्वक मनाएं पूजा, सुरक्षा का रखें इंतजाम

समस्तीपुर । हसनपुर थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी एवं सीओ आनंद चंद्र झा ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक में अलग-अलग गांवों से पहुंचे पूजा समिति के सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित आम लोगों के साथ विचार-विमर्श कर शांति पूर्वक पूजा और मेला संपन्न कराने के लिए कई अहम प्रशासनिक निर्देश दिए गए। साथ ही प्रशासनिक निर्देशों के उल्लंघन किए जाने की स्थिति में पूजा समिति पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। बैठक में थानाध्यक्ष ने पूजा पंडाल में अग्निशमन के लिए बड़े ड्रम में पानी भरकर एवं उसके निकट कुछ बालू रखने का सुझाव दिया। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष और सीओ ने संयुक्त रुप से कहा कि पूजा व मेला के दौरान डीजे बजाने पर स्थायी रूप से पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि पूजा के दौरान हसनपुर बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। मौके पर एसआई संजय कुमार, सुरेशचंद्र पांडेय, अजीत कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, भरत पासवान, संतोष शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी