फेक आइडी पर टिकट काटने वाला कैफे का स्वामी गिरफ्तार

समस्तीपुर। कोरोना काल के बीच मंडल से सीमित स्पेशल ट्रेनें ही खुल रही है। दिल्ली मुबंई अमृ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:08 AM (IST)
फेक आइडी पर टिकट काटने वाला कैफे का स्वामी गिरफ्तार
फेक आइडी पर टिकट काटने वाला कैफे का स्वामी गिरफ्तार

समस्तीपुर। कोरोना काल के बीच मंडल से सीमित स्पेशल ट्रेनें ही खुल रही है। दिल्ली, मुबंई, अमृतर, हैदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में सीटें फुल चल रही है। आरक्षण काउंटरों पर अब यात्रियों की भीड़ लगने लगी है। इस सब के बीच टिकट दलाल भी काफी सक्रिय हो गए हैं। हाई स्पीड इंटरनेट की मदद से फेक आइडी बनाकर धड़ल्ले से तत्काल टिकट काट कर ऊंचे कीमतों पर बेच रहे हैं। इसी सूचना पर आरपीएफ की टीम ने नरहन स्टेट के सिघियाघाट में छापेमारी कर अमित कुमार मंडल को धर दबोचा। शिवाजीनगर निवासी अवध बिहारी लाल के पुत्र अमित वहां फेक आइडी बनाकर टिकट बनाने का कारोबार कर रहा था। उसके पास से 60 हजार रुपये मूल्य के 34 टिकट, 6 मोबाइल , एक प्रिटर, एटीएम व आधार कार्ड भी बरामद हुआ। विभूतिपुर पुलिस के सहयोग से की गई छापेमारी के बाद आरपीएफ ने उसे जब्त कर लिया है। अमित पर्सनल फेक आईडी के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट की मदद से टिकटों की बुकिग करते थे। आरपीएफ प्रभारी आलम अंसारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस छापेमारी में एएसआई निशा कुमारी, स्नेहा कुमारी, हवलदार अशोक कुमार और कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी