पिताजी की भूमिका निभा रहे भाई चिराग : प्रिस

चिराग भाई ने एक पिता की तरह हर कदम पर मुझे सहारा एवं साथ दिया है। उनके सहयोग और सुझाव ने मुझे मेरे दिवंगत पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 01:12 AM (IST)
पिताजी की भूमिका निभा रहे भाई चिराग : प्रिस
पिताजी की भूमिका निभा रहे भाई चिराग : प्रिस

समस्तीपुर । चिराग भाई ने एक पिता की तरह हर कदम पर मुझे सहारा एवं साथ दिया है। उनके सहयोग और सुझाव ने मुझे मेरे दिवंगत पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। सिघिया खुर्द में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए समस्तीपुर लोकसभा (सु) उपचुनाव के एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी के युवा उम्मीदवार प्रिस राज ने उक्त बातें कहीं। इस अवसर पर मंत्री प्रेम कुमार ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर मजबूती से डटा है। धारा-370 का खात्मा एवं यूएन में पाकिस्तान को आतंकी घोषित करने को देश की अखंडता और सम्प्रभुता के लिए लिया गया फैसला बताया। उन्होंने प्रिस राज को माला पहना कर जनता से माला का सम्मान करने और विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर मंत्री जयकुमार सिंह ने भी केन्द्र एवं बिहार सरकार की उपलब्धि्यां गिनाते हुए कहा कि पीएम के संरक्षण एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चतुर्दिक विकास की बयार बह रही है। आगामी विधानसभा चुनाव भी हम इसी चट्टानी एकता के साथ लड़ेंगे। सभा में राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, चंदन सिंह, जदयू नेत्री अश्वमेध देवी, दुर्गेश राय, सहित लोजपा के नेताओं आदि ने भी संबोधित किया। सभी ने अंत में प्रिस राज को जिताने की अपील की।

chat bot
आपका साथी