कड़ी चौकसी के बीच हुई बीपीएससी की परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 65वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा मंगलवार को एक पाली में हुई। जिला मुख्यालय के 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित यह परीक्षा कड़ी चौकसी के बीच संचालित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:14 AM (IST)
कड़ी चौकसी के बीच हुई बीपीएससी की परीक्षा
कड़ी चौकसी के बीच हुई बीपीएससी की परीक्षा

समस्तीपुर । बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 65वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा मंगलवार को एक पाली में हुई। जिला मुख्यालय के 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित यह परीक्षा कड़ी चौकसी के बीच संचालित हुई। शांतिपूर्ण तथा कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान तैनात थे। गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जा रहा था। डीएम के आदेश पर अधिकारियों ने कड़ाई से फ्रिशकिग की। डीएम के आदेश पर अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, एसडीओ अशोक कुमार मंडल के साथ-साथ डीसपी प्रीतिश कुमार सभी केन्द्रों का लगातार भ्रमण करते दिखे। परीक्षा को लेकर 21 स्टैटिक दंडाधिकारी, सात जोनल गश्ती दंडाधिकारी, 03 उड़नदस्ता के अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया था। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा हुई।

chat bot
आपका साथी