बच्चों में मानसिक व शारीरिक विकास दोनों जरूरी

एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत रोसड़ा स्थित सनसाइन स्कूल ढरहा में आयोजित फिटनेस सप्ताह का मंगलवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 01:43 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 01:43 AM (IST)
बच्चों में मानसिक व शारीरिक विकास दोनों जरूरी
बच्चों में मानसिक व शारीरिक विकास दोनों जरूरी

समस्तीपुर । एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत रोसड़ा स्थित सनसाइन स्कूल ढरहा में आयोजित फिटनेस सप्ताह का मंगलवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। लगातार एक सप्ताह तक चले कार्यक्रम के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं में पारितोषिक वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। विगत 11 नवंबर से प्रारंभ हुए सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व ड्राइंग, रस्सी कूद एवं विभिन्न प्रकार के क्विज प्रतियोगिता में भी सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होनेवाले बच्चों में मैथ क्विज प्रतियोगिता में आदित्य कुमार राय एवं शिवम कुमार, वहीं जूनियर वर्ग में वैभव कुमार, शाश्वत और आयुष कुमार, रस्सी कूद में अनुष्का और नंदिनी एवं डिस्क थ्रो में अनमोल रत्न, जबकि ड्राइंग में अंजलि और रुचिका पटवा को पुरस्कृत किया गया। वहीं, कबड्डी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले ब्राउन टीम के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत कर हौसला आफजाई की गई। मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल के निदेशक गणेश प्रसाद राय ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत फिटनेस सप्ताह के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने इसके माध्यम से बच्चों के अंदर बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस भी बना रहना बताया। समारोह को प्राचार्य कुमार रघुवीरम के अलावा संजीव कुमार, मुकेश कुमार झा, संजय कुमार सिंह, कृष्णा कुमार राय एवं नीतू कुमारी आदि ने भी संबोधित की। मौके पर उपस्थित प्रतिभागी बच्चों ने भी इस आयोजन को जमकर सराहा।

chat bot
आपका साथी