माले नेता ने बारिश की पानी से त्रस्त लोगों की ली सुधि

उजियारपुर। प्रखंड क्षेत्र अंगारघाट डढि़या मुरियारो सहित विभिन्न गांवों में वर्षा के पानी से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:30 AM (IST)
माले नेता ने बारिश की पानी  से त्रस्त लोगों की ली सुधि
माले नेता ने बारिश की पानी से त्रस्त लोगों की ली सुधि

उजियारपुर। प्रखंड क्षेत्र अंगारघाट, डढि़या मुरियारो सहित विभिन्न गांवों में वर्षा के पानी से त्रस्त लोगों की सुधि लेते हुए इसके निदान का उपाय किया जा रहा है। बुधवार को जलजमाव का जायजा प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने लिया। इस क्रम में अंगारघाट पंचायत के वार्ड संख्या 1 और 2 में शशिनाथ झा एवं संजीत सिन्हा के घर एवं आंगन में करीब दो फीट पानी लगा हुआ पाया। जिन्हें रहने और खाना बनाने में भी काफी कठिनाई उत्पन्न हो गई है। वहीं वार्ड 1 में ही सुरेंद्र राय, रामनंदी राय एवं आशा देवी के घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर जाने से अपना अपना घर खाली कर दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण दर्जनों परिवार के लोगों को समस्या आ गई है। जलजमाव होने से पानी से दुर्गंध आने लगी है। जिससे बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ गई है। वहीं विरनामा तुला पंचायत में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। यहां वार्ड संख्या 14 में वार्ड सदस्य भोला पासवान पंच पति मदन दास एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से सड़क से पानी और कीचड़ हटाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। माले नेता ने पानी के सड़ने से होनेवाली बीमारियों को बताकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही साफ-सफाई और स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। मौके पर गुलजारी सहनी, मुखिया अंजलि देवी, अभिषेक कुमार, अर्जुन राय आदि थे।

chat bot
आपका साथी