बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक से छीने दो लाख रुपये

शहर के काशीपुर ग‌र्ल्स हाई स्कूल के निकट बाइक सवार बदमाशों ने एक बैंक उपभोक्ता से दो लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 12:08 AM (IST)
बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक से छीने दो लाख रुपये
बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक से छीने दो लाख रुपये

समस्तीपुर । शहर के काशीपुर ग‌र्ल्स हाई स्कूल के निकट बाइक सवार बदमाशों ने एक बैंक उपभोक्ता से दो लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया। इस बाबत पीड़ित मथुरापुर ओपी के शेखोपुर निवासी सुरेश कुमार सिंह ने नगर थाना में एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि शनिवार को कचहरी के निकट भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से दो लाख रुपये निकासी कर बाइक से ग‌र्ल्स हाइ स्कूल के निकट निजी अस्पताल में भर्ती एक परिचित से मिलने गए। इस क्रम में निजी अस्पताल परिसर के बाहर एक बाइक पर सवार दो की संख्या में बदमाशों ने ओवरटेक कर उनके हाथ से दो लाख रुपये से भरा बैग झपट्टा मारकर छिन लिया और काशीपुर की ओर भाग निकले। उन्होंने बताया कि घर में शादी समारोह के लिए रुपये निकाले गए थे। थानाध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। उचक्कों ने झपट्टा मारकर एक लाख दस हजार उड़ाए

उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर कल्याण टोला निवासी रेल कर्मी सुनील कुमार से उचक्कों ने झपट्टा मारकर एक लाख दस हजार रुपये उड़ा लिया। जानकारी के अनुसार रेल कर्मी सुनील कुमार दलसिंहसराय मालगोदाम रोड स्थित सेंट्रल बैंक से एक लाख दस हजार की निकासी कर अपने ग्रामीण रामशरण राय को बस स्टैंड छोड़ने गए थे। इस दौरान एक झोला मोटरसाइकिल के स्टेरिग ने टांग रखा था जिसमें रुपये थे। उचक्कों ने झपट्टा मारकर झोला लेकर फरार हो गया। रेल कर्मी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि झोला में रुपये के अलावा बैंक पासबुक, चेक बुक के साथ साथ अन्य जरूरी कागजात थे। इस बाबत एएसपी सह थानाध्यक्ष हिमांशु ने बताया कि रेल कर्मी के आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है। बैक में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी