योजना का मिला लाभ, खुशहाल हुआ जीवन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान उन्होंने पार्क में बने आंगनबाड़ी केंद्र सामुदायिक भवन ओपन जिम कबड्डी फील्ड का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:09 AM (IST)
योजना का मिला लाभ, खुशहाल हुआ जीवन
योजना का मिला लाभ, खुशहाल हुआ जीवन

समस्तीपुर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान उन्होंने पार्क में बने आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, ओपन जिम, कबड्डी फील्ड का निरीक्षण किया। इस मौके पर जीविका द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। ऐसे परिवार के लोग, जो ताड़ी उतारने के काम करते थे। उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की गई। सीएम ने मवेशी पालन, कपड़े की दुकान और जनरल स्टोर की दुकान के स्टॉल पर बैठी दीदी से पूछा कि जीवन में सुधार आया कि नहीं। दीदियों ने बताया कि बहुत सुधार आया है। उनमें से एक दीदी के पति जिनकी ताड़ी उतारने में मौत हो गई थी, समूह से जुड़ कर परियोजना का लाभ उठा कर अच्छी जिदगी बसर कर रही हैं। बांस से निर्मित वस्तुओं का भी स्टाल जीविका से जुड़ी कुमारी किरण दीदी का लगाया गया था। उनके द्वारा बांस से बनाया गया जल जीवन हरियाली पार्क आकर्षण का केंद्र था। कुमारी किरण ने बांस निर्मित पार्क मुख्य मंत्री को भेंट किया। जीविका और कृषि विभाग के संयुक्त प्रयास से महासागर जीविका महिला संकुल संघ की दीदियों ने कृषि यंत्र की खरीदारी कि जिसमें ट्रैक्टर, थ्रेसर, जीरो टिलेज, पंपिग सेट, स्प्रे मशीन आदि की खरीदारी की जिसका स्टाल भी लगाया गया था। दीदियों ने बताया कि पहले गरीब दीदियों को खेती में काफी परेशानी होती थी। पहले बड़े किसानों का खेत जोता जाता था, उसके बाद ही छोटे किसानों का खेत जोता जाता था। अब जीविका दीदियों के पास अपना सारा सामान है। जीविका के अलावा बार्लोग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया, राजेंद्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और नाबार्ड ने अपना स्टाल लगाया था।

chat bot
आपका साथी