बाबा केवल मेला समिति की बैठक में आय-व्यय पर चर्चा

मोरवा प्रखंड के इंद्रवारा राजकीय मेला बाबा केवल स्थान प्रांगण में रविवार को मेला समिति के सदस्यों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 12:53 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 06:38 AM (IST)
बाबा केवल मेला समिति की बैठक में आय-व्यय पर चर्चा
बाबा केवल मेला समिति की बैठक में आय-व्यय पर चर्चा

समस्तीपुर । मोरवा प्रखंड के इंद्रवारा राजकीय मेला बाबा केवल स्थान प्रांगण में रविवार को मेला समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें उपस्थित लोगों ने आय-व्यय पर विस्तार से चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने कहा कि विगत 2 वर्षो से मेला के आय-व्यय का हिसाब किताब नहीं होना चिता की बात है। मेला समिति सदस्यों से कार्य में पारदर्शिता बरतने की अपील की। विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने राजकीय मेले की विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की। जिला पार्षद हरे राम सहनी ने पिछले 2 वर्षो से मेले के दौरान हो रही आकस्मिक दुर्घटनाओं पर चिता प्रकट की। उन्होंने मेला समिति के सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लेने की अपील की। सर्वसम्मति से एकजुट होकर सभी समस्याओं के निदान करने का निर्णय लिया। मौके पर पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, मुखिया बरेलाल सहनी, कैप्टन कमलेश साहनी, रामसूरत सहनी, रामलगन सहनी, उमेश सहनी, चौधरी सहनी, संजय सहनी, अर्जुन सहनी, राज कुमार सहनी, बजरंगी सहनी, भोला कश्यप, लक्ष्मेश्वर सहनी, धर्मराज सहनी, सनोज सहनी, राज नारायण सहनी, फूलचंद सहनी, रामबाबू, रामप्रसाद सहनी, देबू सहनी, रामटहल सहनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी