संविदा पर बहाल आयुष चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को संविदा पर बहाल आयुष चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं मांगों से संबंधित एक स्मार पत्र मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को भी प्रेषित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:06 AM (IST)
संविदा पर बहाल आयुष चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन
संविदा पर बहाल आयुष चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को संविदा पर बहाल आयुष चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं मांगों से संबंधित एक स्मार पत्र मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को भी प्रेषित किया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में संविदा पर बहाल एलोपैथ डॉक्टर के समान 65000 रुपए प्रतिमाह मानदेय का भुगतान करने, 3270 आयुष चिकित्सकों की शीघ्र बहाली करने, संविदा पर बहाल सभी चिकित्सकों की अस्थाई नियुक्ति करने, स्थाई डॉक्टरों एवं कर्मियों की तर्ज पर संविदा डॉक्टरों व कर्मियों की मृत्यु के बाद सभी लाभ देने, डॉक्टरों के मृत्यु को लेकर 50 लाख का बीमा करने, पारिवारिक पेंशन व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, कोरोना संक्रमित चिकित्सकों के लिए सरकारी स्वास्थ्य स्थानों में बेड और आवश्यक सुविधाएं आरक्षित करने की मांग शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए जिला आयुष चिकित्सक संघ के मीडिया प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि आज संविदा पर बहाल चिकित्सकों एवं शिक्षाकर्मियों के बल पर ही राज्य के तमाम कोविड केयर सेंटर चल रहे हैं। फिर भी राज्य सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर 14 मई तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उसके बाद वे सभी सामूहिक रूप से होम आइसोलेशन में चले जाएंगे। मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ. ब्रजेश कुमार वीरेश, डॉ. अवनीश कुमार गुप्ता, डॉ. सरिता कुमारी, डॉ. संजय कुमार, डाटा ऑपरेटर नीरज कुमार, लेखापाल राजीव रंजन, लैब टेक्नीशियन दिवाकर कुमार, पिटू कुमार, राजन कुमार, अजीत कुमार, प्रतिभावाला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी