जल संरक्षण के लिए जागरूकता रथ रवाना

संत पॉल टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज वीरसिंहपुर में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर जल संरक्षण पखवारा मनाया जा रहा है। यह 15 सितंबर तक मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 01:13 AM (IST)
जल संरक्षण के लिए जागरूकता रथ रवाना
जल संरक्षण के लिए जागरूकता रथ रवाना

समस्तीपुर । संत पॉल टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज वीरसिंहपुर में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर जल संरक्षण पखवारा मनाया जा रहा है। यह 15 सितंबर तक मनाया जाएगा। इसके तहत सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने कल्याणपुर प्रखंड की ध्रुवगामा पंचायत में जल संचय के लिए लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया। जलसंचय के लिए महाविद्यालय प्रशासन की ओर से अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे। जिससे लोगों में जलसंचय के प्रति जागरूकता आ सके। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी ने कहा कि वृक्षों की कमी से वर्षा नहीं हो पा रही है। इसलिए आवश्यकता है कि संपूर्ण देश में पौधा लगाओ अभियान चलाया जाना चाहिए। बारिश होगी तो किसानों को खेतों की सिचाई की सिचाई की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। वही अन्न का पैदावार भी बेहतर होगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं शारीरिक प्राध्यापक पार्थो घोष समेत अन्य प्राध्यापक और शिक्षकेतर कर्मचारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी