शिवाजीनगर में पुलिस पर हमला, तोड़फोड़ का प्रयास

शिवाजीनगर में लॉकडाउन का खुला उल्लंघन कर शाम में खुली दुकानों को बंद कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास भी किया। पुलिस पर लाठी-डंडा से हमला कर हाथापाई की। भीड़ को आक्रोशित देख पुलिस वहां से जान बचाकर भाग निकली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:07 AM (IST)
शिवाजीनगर में पुलिस पर हमला, तोड़फोड़ का प्रयास
शिवाजीनगर में पुलिस पर हमला, तोड़फोड़ का प्रयास

समस्तीपुर । शिवाजीनगर में लॉकडाउन का खुला उल्लंघन कर शाम में खुली दुकानों को बंद कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास भी किया। पुलिस पर लाठी-डंडा से हमला कर हाथापाई की। भीड़ को आक्रोशित देख पुलिस वहां से जान बचाकर भाग निकली। यह घटना गुरुवार की शाम शिवाजीनगर प्रखंड के पुरनदाहा कोठिया चौक पर हुई। पुलिस ने इस मामले में दस को नामजद किया है। जबकि 30 अज्ञात को भी आरोपित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने पूरे बिहार में लॉकडाउन लगा रखा है। सुबह में महज आठ से बारह बजे तक ही सिर्फ आवश्यक सामग्री की दुकानों को खोलने का आदेश है। जबकि शिवाजीनगर प्रखंड की रहियार दक्षिण पंचायत के पुरनदाहा कोठिया चौक पर शाम में भी दुकानें खुली हुई थी। दुकानें खुली रहने के कारण वहां पर भीड़ लगी थी। यह देख एएसआई के नेतृत्व में पुलिस का गश्ती दल वहां पर पहुंची। पहुंचकर दुकान खोल रखने वाले दुकानदारों को डांट-फटकार करते हुए दुकान बंद करने को कहा। फिर क्या था, वहां पर मौजूद कुछ युवकों एवं दुकानदारों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश शुरू कर दी। वहीं पुलिस कमियों के साथ उलझ गए। पुलिस पर लाठी-डंडा से प्रहार करना शुरू कर दिया। वहीं हाथापाई भी की। पुलिस को कमजोर पड़ता देख चौकीदार महादेव पासवान ने किसी तरह वहां से पुलिस टीम को भीड़ से निकालकर भगाया। पुलिस वहां से भागकर अपनी जान बचाई। ओपी प्रभारी कमल राम ने बताया कि लॉकडाउन एवं क‌र्फ्यू का पालन हर हाल में कराया जाएगा। पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में दस लोगों को नामजद किया गया है कि जबकि 30 अज्ञात को भी आरोपित किया गया है। बताया जाता है कि इस चौक पर मनचलों एवं असामाजिक तत्वों का अड्डा है। शराब की खरीद-बिक्री भी चोरी-छिपे की जाती है। बताया जा रहा है कि शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र एवं सिघिया थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित पुरनदाहा चौक पर नशीली ताड़ी की भी खरीद- बिक्री का धंधा वर्षो से चल रहा है। यही वजह है कि यहां पर आंकोपुर, पुरनदाहा, कोठिया, शिवराम, भोरहा, बिषहर आदि गांव के लोग आते-जाते हैं। ओपी प्रभारी के अनुसार नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी