समस्तीपुर व दरभंगा जंक्शन पर यात्रियों की हेल्थ जांच को लगेगी एटीएम

अब सफर के दौरान तबीयत बिगड़ जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। रेलवे स्टेशनों पर मिनी अस्पताल जैसी सुविधाएं मुहैया कराने का खाका रेलवे ने खींच लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 01:15 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 01:15 AM (IST)
समस्तीपुर व दरभंगा जंक्शन पर यात्रियों की हेल्थ जांच को लगेगी एटीएम
समस्तीपुर व दरभंगा जंक्शन पर यात्रियों की हेल्थ जांच को लगेगी एटीएम

समस्तीपुर । अब सफर के दौरान तबीयत बिगड़ जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। रेलवे स्टेशनों पर मिनी अस्पताल जैसी सुविधाएं मुहैया कराने का खाका रेलवे ने खींच लिया है। इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के ए वन श्रेणी के दरभंगा और ए श्रेणी के समस्तीपुर जंक्शन पर यात्रियों की हेल्थ जांच को लेकर पल्स एक्टिव स्टेशन कियोस्क (हेल्थ एटीएम) लगाया जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस कार्य के लिए क्वांटिफिकेयर हेल्थ स्टेशनस प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्था ने रेल मंडल प्रशासन को आवेदन दिया है। जिसके अनुसार उक्त कंपनी समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन पर हेल्थ एटीएम लगाएगी। यात्री अपनी लंबाई और वजन की ले सकेंगे जानकारी

हेल्थ एटीएम मशीन पर कोई भी यात्री अपने स्वास्थ्य संबंधी यथा लंबाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, बॉडी फैट प्रतिशत, बोन मिनरल कंपोजिशन आदि की जानकारी अपने आवश्यकतानुसार आसानी से पता लगा सकते है। यात्रियों से उपरोक्त स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए 50 से 100 सौ रुपये तक फीस ली जाएगी।

रेलवे अपने यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए विभिन्न स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम कियोस्क लगा रहा है। आने वाले दिनों समस्तीपुर रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर इस सुविधा की शुरुआत की जानी है। डायबिटिज सहित अन्य जांच भी कराने की सुविधा

हेल्थ कियोस्क योजना के तहत प्रमुख स्टेशन पर कियोस्क लगाकर स्वास्थ्य जांचने और दवाई लेने की सुविधा मिलेगी। जिसमें यात्री बेहद कम समय एवं मामूली कीमत पर अपने स्वास्थ्य से संबंधित जांच करवा कर तुरंत रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकेंगे। हेल्थ कियोस्क पर बीपी समेत अन्य जांचों के संबंधित उपकरण व तकनीशियन मौजूद रहेंगे। यात्री जरूरत होने पर मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी, रक्तदाब, स्पिरोमेट्री, काíडयो मेटाबॉलिक स्क्रीनिग सहित अन्य प्रमुख जांच भी अतिरिक्त शुल्क देकर करवा सकते है। इस योजना के तहत यात्री खुद अपनी जांच करा लेंगे और जरूरत के अनुसार दवा का उपयोग कर सकेंगे। इस मशीन के स्थापित हो जाने के उपरांत यात्री अपने यात्रा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की स्थिति से भी अवगत हो सकते है। वर्जन

समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा और समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच को लेकर हेल्थ एटीएम लगाया जा रहा है। स्टेशनों पर यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधा देने की प्रक्रिया चल रही है। मशीन के स्थापित हो जाने के उपरांत यात्री अपनी यात्रा के साथ-साथ स्वास्थ्य की स्थिति से भी अवगत हो सकते है।

बीरेंद्र कुमार

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर।

chat bot
आपका साथी