महामारी से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए किया अष्टयाम यज्ञ

वैश्विक महामारी कोरोना की समाप्ति हेतु उजियारपुर प्रखंड की सातनपुर पंचायत अंतर्गत वाजिदपुर गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:04 AM (IST)
महामारी से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए किया अष्टयाम यज्ञ
महामारी से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए किया अष्टयाम यज्ञ

समस्तीपुर । वैश्विक महामारी कोरोना की समाप्ति हेतु उजियारपुर प्रखंड की सातनपुर पंचायत अंतर्गत वाजिदपुर गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने ईश्वर से महामारी को समाप्त करने तथा लोगों को सुरक्षा हो इसके लिए प्रार्थना किया। शनिवार को यज्ञ की समाप्ति के अवसर मुख्य अतिथि जदयू नेत्री स्वीटी प्रिया ने कलश यात्रा में शामिल बच्चियों को मास्क देकर इस वैश्विक महामारी से बचने और दूसरों को भी बचाने की अपील की। उन्होंने लोगों से फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर कमलेश कुशवाहा, मंजू देवी, अमरनाथ शर्मा, कैलाश सिंह, आनंद कुमार, सरपंच अनिल कुमार राय, वीर कुमार सिंह, महेश सिंह, बसुहास कुमार, चंद्र भूषण कुमार, लालबाबू सिंह, निभा सिंह, नरेश कुमार, रंजीत कुमार, अरुण सिंह, विजय सिंह, संजीत कुमार, सुजीत कुमार, कृष्ण नाथ सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। शतचंडी महायज्ञ के लिए निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा

सरायरंजन प्रखंड की जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत अंतर्गत रामपुर ठाकुरबाड़ी के प्रागंण में शनिवार को पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई । कलश शोभा यात्रा को यज्ञ स्थान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू की गई। इस कलश यात्रा में हाथी, घोड़े एवं बैण्ड बाजा भी शामिल थे। कलश यात्रा को गांव के विभिन्न मार्गों भ्रमण कराते हुए गांव स्थित एक तालाब से पवित्र जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित किया गया । इसके बाद महायज्ञ की शुरुआत की गई । कलश शोभा यात्रा मे सुनील कुमार ईश्वर, नूनू ईश्वर, राकेश कुमार, सीताराम झा, सुनील कुमार झा, निशान्त कुमार निलाभ, नवीन कुमार सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।

chat bot
आपका साथी